
मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार को शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्कूलों में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीएम (DM) ऑफिस के पास किए गए प्रदर्शन में काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में प्रदर्शन किया गया था।
शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में दिया धरना
सरकार की नीति के विरोध में मंगलवार को प्रदेश भर में शिक्षकों ने धरना दिया था। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भी सैकड़ों शिक्षकों ने डीएम कार्यालय के पास शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षक नेता शिव कुमार यादव ने बताया कि शिक्षक सम्मान बचाओ के रूप में धरना दिया जा रहा है। इसमें प्रेरणा ऐप के विरोध समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। धारा 18 को समाप्त किया जा रहा है। प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के शिक्षक और कर्मचारी सेवा सुरक्षा से वंचित किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम और इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम की धारा 21 और धारा 16 जी 3 की सुरक्षा व्यवस्थाएं समाप्त की जा रही हैं।
Published on:
22 Jan 2020 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
