
Muzaffarnagar
Muzaffarnagar: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ियों से भरी कैंटर सड़क के बीच में पलट गई, जिससे 10 से ज्यादा कांवड़ियां घायल हो गए। हादसे के पीछे की वजह टायर फटना बताया जा रहा है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया।
दरअसल, जनपद आगरा के लोहागढ़ (लखावी बाजार) के रहने वाले करीब 20 कांवड़ियों का जत्था आज यानी 20 जुलाई की सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहा था। दिल्ली−देहरादून हाईवे गांव तिगाई से आगे कांवड़ियों के कैंटर का पिछला टायर पंचर होने के बाद फट गया। इससे कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में रवि पुत्र तन सिंह, हरीश पुत्र पूरण सिंह, मानपाल पुत्र राधे श्याम, दीपक पुत्र राम कुमार, श्री राम पुत्र रोशन, आदित्य कुमार, मनोज कुमार आकाश, तेजवीर, अमन आदि घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हाईवे स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से मनोज, आदित्य और छोटा को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Published on:
20 Jul 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
