
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गन्ना बकाया का भुगतान ना होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। बुधवार को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में टिकैत ने ये ऐलान किया है।
बजाज ग्रुप की भैसाना चीनी मिल पर गन्ना भुगतान की मांग के लिए चल रहे किसानों के धरने में बुधवार को नरेश टिकैत पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि धरना होता है तो मिल और प्रशासन की ओर से भुगतान का भरोसा मिल जाता है लेकिन पैसा नहीं मिलता। आज भी अधिकारियों ने किसानों से बात करने के बाद आश्वासन दिया है कि 10 फरवरी तक पिछले सत्र का पूरा गन्ना बकाया भुगतान कर दिया जाएगा।
“भुगतान के लिए 11 फरवरी हुआ तो देख लेना…’’
नरेश टिकैत ने आगे कहा, “आज हम अधिकारियों की बात मानकर धरना खत्म कर रहे हैं। 10 फरवरी तक हम इंतजार करेंगे। अगर 10 तारीख तक गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो फिर मैं खुद 11 फरवरी को चीनी मिल गेट के सामने आत्महत्या कर लूंगा। इसकी जिम्मेदारी मिल और प्रशासनिक अधिकारियों की होगी और इसे हल्के में ना लिया जाए”
नरेश टिकैत ने आगे कहा, “भाजपा की सरकार में किसान के हालात बहुत खराब है। पंजाब में किसानों को बिजली मुफ्त में दी जाती है। पंजाब सरकार किसानों को 382 रूपये प्रति क्विटंल के हिसाब से गन्ने का भुगतान दे रही है। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों का शोषण करने पर तुली हुई है। यहां सबसे महंगी बिजली है और गन्ने का रेट भी कम है”
10 फरवरी तक किसानों के खातों में पहुंचेगे 20 करोड़: मिल प्रशासन
बुधवार को चीनी मिल गेट पर चल रहे धरने में आए नरेश टिकैत और गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह बहावडी समेत किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रशासन और चीनी मिल के अधिकारियों से बात की। बातचीत के बाद अफसरों ने कहा कि किसानों का पिछले साल का सारा भुगतान 10 फरवरी तक हो जाएगा। 20 करोड़ रुपए 9 फरवरी तरक ही किसानों के खाते में पहुंच जाएंगे।
Updated on:
19 Jan 2023 08:43 am
Published on:
19 Jan 2023 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
