
जब पुलिस अधिकारियों के सामने ही इस नेता ने दिखाई दबंगई, कहा- पुलिस की खाल उतरवा लूंगा
शामली. भाकियू नेता विनोद निर्वाल ने शामली पुलिस को खुली चेतावनी दी है। किसानों पर अत्याचार के विरोध में भाकियू नेता विनोद निर्वाल का कहना है कि अगर किसी भी व्यक्ति के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया तो ऐसे पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। अगर यहां के किसी भी किसान पर अत्याचार हुआ तो पुलिस की खाल उतार ली जाएगी। बता दें कि ये धमकी किसान नेता ने पुलिस चौकी परिसर में पुलिस अधिकारियों के सामने ही पुलिसकर्मियों को दी है।
दरअसल, शामली के भाकियू किसान नेता विनोद निर्वाल सैकड़ों किसानों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना चौकी पर पहुंचे थे। जहां किसानों से चल रही अवैध उगाही और उन पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। यहां किसान नेता विनोद निर्वाल ने खुले मंच से पुलिस को चेतावनी दी है।
निर्वाल ने धरने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शामली जनपद में अब पुलिस वालों की खैर नहीं है। अगर किसी भी किसान से पुलिस वाले ने अवैध उगाही की या किसान का उत्पीड़न करने का प्रयास किया तो ऐसे पुलिसकर्मी की खाल उतार दी जाएगी और पुलिस चौकी परिसर में अंदर घुसकर ही ये काम किया जाएगा। बता दें कि किसान नेता विनोद निर्वाल अपनी ऐसी बयानबाजी को लेकर पहले भी चर्चाओं में रह चुके है और वह पहले भी कई बार ऐसे ही अधिकारियों की खिंचाई कर चुके हैं।
Published on:
01 Jul 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
