
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंज उठा यूपी का ये जिला, पुलिस-बदमाशों के बीच जमकर हुई 'ठांय-ठांय'
मुजफ्फरनगर। जनपद में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब एसएसपी के आदेश पर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में ₹15000 का ईनामी शातिर बदमाश तुफैल गोली लगने से घायल हुआ है। जिसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है। साथ ही साथ इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने दोनो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल, मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर रोड का है। जहां पुलिस ने देर रात एसएसपी के आदेश पर चैकिंग अभियान चलाया था। तभी खतौली पुलिस को बाइक सवार बदमाशों की क्षेत्र में आने की सूचना मिली। बदमाशों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध लोगों की सख्ती से चेकिंग शुरू की। तभी बाइक सवार बदमाश चेकिंग के दौरान पहुंचे जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने भी जब बदमाशों का पीछा किया और जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली एक सिपाही को भी लगी है। जिसमें सिपाही घायल हो गया। मौके से बदमाश के पास एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है। घायल बदमाश की पहचान 15000 के इनामी बदमाश तुफैल के रूप में हुई है। जो कि एक शातिर बदमाश है। तुफैल पर दर्जनों लूट डकैती, चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।खतौली थाने से दो लूट के मामलों में तुफैल फरार चल रहा था।
Published on:
24 Oct 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
