18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat Chunav चाय बेचने वाली महिला ने प्रधान पद के लिए किया नामांकन

मुजफ्फरनगर में नामांकन के अंतिम दिन चाय बेचने वाली महिला ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया है। अब इस महिला का नामांकन पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
panchayat_chunav_nomation.jpg

चाय बनाती महिला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( panchayat chunav ) के चलते राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोग पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद से लेकर ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे और अंतिम दिन विकासखंड मोरना क्षेत्र के गांव चोरावाला से एक चाय बेचने वाली महिला ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया है।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा प्रत्याशी, सवा करोड़ रुपये है कार की कीमत

चाय बेचने वाली महिला का यह नामांकन जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई इस महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख लेने वाली बता रहा है तो कोई कह रहा है कि जिस तरह चाय बेचने से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफर शुरू हुआ था उसी तरह से इस महिला का भी राजीतिक सफर शुरू हाेगा।

यह भी पढ़ें: अब नहीं विकास दुबे से डर, बिकरु गांव में प्रधानी पद के लिए इस बार 10 प्रत्याशी लड़ेगे चुनाव

मुजफ्फरनगर की महिला मीनाक्षी चाय बेचती है और अब उसने राजनीति ( Panchayat election ) में कदम रखा है। मुजफ्फरनगर के खंड विकास मोरना कार्यालय पर नामांकन के अंतिम दिन ब्लॉक में भीड़ काफी थी मगर सबकी नजर ब्लॉक के बाहर चाय का ठेला लगाने वाली इस महिला मीनाक्षी पर थी क्योंकि चाय बेचने वाली यह महिला ने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा।

यह भी पढ़ें: दो अवैध असलहा फैक्ट्रियों का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

महिला ने अपने गांव चोरा वाला से प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। अब देखना होगा कि चाय बेचने से राजनीति का सफर शुरू करने वाली एक महिला को गांव वाले किस नजरिए से देखते हैं। महिला काे कितने वाेट मिलेंगे यह ताे 19 तारीख के मतदान के बाद ही पता चल सकेगा। मगर मीनाक्षी का दावा है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का विकास कर दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है उसी तरह वह भी अपने गांव का विकास कराएंगी और साथ ही महिलाओं के लिए भी गांव में विशेष अभियान चलाकर महिलाओं की समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करेगी