27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार से मिला 75 लाख रुपए से भरा बैग, कैश देख पुलिसकर्मियों के होश उड़े, देखें वीडियो

Highlights- 75 लाख की नगदी के साथ एक युवक गिरफ्तार- कैश के टेरर फंडिंग या हवाला से जुड़े होने का शक- रुपये के बारे सही जानकारी नहीं दे सका आरोपी

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar-police.jpg

मुजफ्फरनगर. थाना चरथावल पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 75 लाख रुपए की नगदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को भी मौके पर बुलवाया, लेकिन गिरफ्तार आरोपी 75 हजार रुपये के बारे कोई ब्यौरा नहीं दे पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- Budget 2020: किसान बोले- सरकार ने बजट के नाम पर फिर थमाया लाॅलीपाॅप

दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने रोहाना तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुजफ्फरनगर की ओर जा रही एक कार को रोका तो कार सवार एक व्यक्ति भाग निकला। जबकि दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार की बारीकी से छानबीन की। कार में रखे बैग में 75 लाख रुपए की नगदी देखकर पुलिस के होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए रुपयों के बारे में जानकारी ली तो वह नकदी का कोई ब्यौरा नहीं दे पाया। इसके बाद थानाध्यक्ष चरथावल सुबे सिंह यादव ने आयकर विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

एसपी ट्रैफिक बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच वहां से गुजर रही एक कार से 75 लाख की नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पैसों का सही से विवरण नहीं दे पाया। कैश के टेरर फंडिंग या हवाला से जुड़े होने के सवाल पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल मामले की छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नाजिम पुत्र इरफान निवासी गांव न्यामु थाना चरथावल बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अनोखे अंदाज में किया सीएए का समर्थन, पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र

बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग