31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्टाचार के मामले में रिटायर्ड डीपीओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बार नोटिस के बाद भीकोर्ट में नहीं हो रहे थे पेश

2 min read
Google source verification
police_2.png

मुजफ्फरनगर. एक रिटायर्ड जिला प्रोबेशन अधिकारी को मुकदमे के संबंध में कोर्ट में पेश में पेश नहीं होना भारी पड़ गया। बार-बार नोटिस के बाद भी कोर्ट में पेश होने की वजह से 2015 में दर्ज हुए भ्रष्टाचार के एक मामले में फरार चल रहे रिटायर्ड डीपीओ पर पहले तो 10 हज़ार रुपये का इनाम रखा गया। इसके बाद भी जब वह कोर्ट में पेश नहीं हुए तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। यहां सन 2015 में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में हुए एक भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच के बाद तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह द्वारा थाना सिविल लाइन में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था। मुकदमे की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होने के बाद मुकदमा शुरू हुआ। इस बीच तत्कालीन डीपीओ मोहनलाल साहू रिटायर हो गए। मुकदमे के बाद आठ आरोपी कोर्ट में पेश होकर जेल चले गए, जबकि रिटायर्ड डीपीओ मोहनलाल साहू तभी से फरार चल रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने इनके खिलाफ कई गैर जमानती वारंट जारी किए। उसके बावजूद भी मोहनलाल साहू कोर्ट में पेश नहीं हुए , जिन पर 10 हज़ार रुपये का इनाम रखा गया था, जिन्हें थाना सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ेंं: जेल में बंद आजम खान पर अब संपत्ति कब्जाने का केस दर्ज, जौहर यूनिवर्सिटी के टेकओवर की कार्रवाई तेज

इस मामले में सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि मोहनलाल साहू 2015 में यहां पर डीपीओ के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती के दौरान एक विभागीय इंक्वॉयरी में जांच कमेटी ने एक करप्शन एक्ट का मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज हुआ, जो जांच क्षेत्र अधिकारियों द्वारा की गई थी। इस मामले का में चौथा विवेचक हूं। न्यायालय के समक्ष यह हाजिर नहीं हो पा रहे थे, जिस वजह से इनके ऊपर 10 हज़ार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। इसी संबंध में इनको सिविल लाइन की टीम ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इन्हें करप्शन एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।