
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना पुरकाजी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान उत्तराखंड बॉर्डर पर यूपी की चेकपोस्ट के पास से घेराबंदी कर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। वहीं उनका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पिछले दिनों एक फाइनेंस कंपनी के अधिकारी को हथियारों के बल पर आतंकित कर उससे लाखों की नकदी व कागजात लूटकर फरार हो गए थे।
घटना के बाद घटना का खुलासा करने के लिए गठित की गई टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, दो मोबाइल फोन जो कि लूट की रकम से खरीदे गए थे. 20850 रुपये की नकदी, एक मोटरसाइकिल और लूटे गए फाइनेंस कंपनी के जरूरी कागजात बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 सितंबर 2019 को थाना पुरकाजी क्षेत्र के गंगनहर पटरी पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ अज्ञात बाइक सवार युवको ने लूट की घटना को अंजाम देने के पश्चात फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना पुरकाजी व क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान भुराहेड़ी चेकपोस्ट के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम अंकित पंवार पुत्र कंवरपाल उर्फ कलम सिंह निवासी अहमदपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर व रजत पुत्र राकेश कुमार निवासी अहमदपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर बताया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब पुलिस द्वारा सख्ताई से पूछताछ की गई तो गिरफ्तार अभियुक्तो ने गंगनहर पटरी पर हुई फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को कबूल की।
Updated on:
12 Oct 2019 06:51 pm
Published on:
12 Oct 2019 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
