
कुख्यात सांडू को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला
मुजफ्फरनगर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट जरिये योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध पर कहा है कि अपराधियों के कारनामे चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों हो रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेशी के बाद मिर्जापुर जेल से लौटने के दौरान दरोगा को गोली मारकर पुलिस हिरासत से छुड़ाए गए कुख्यात बदमाश रोहित उर्फ सांडू की एक खबर को ट्वीट करते हुए योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ-मूठ जवाब दे दें, लेकिन पुरानी कहावत है, 'हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या।'
बता दें कि मंसूरपुर के जोहरा गांव के रहने वाले रोहित उर्फ सांडू की तितावी थाना क्षेत्र में एक जानलेवा हमले के मामले में मंगलवार को एडीजे-11 की अदालत में पेशी थी। अदालत की कार्रवाई के बाद सांडू को पुलिस अभिरक्षा में मिर्जापुर जेल ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच जानसठ के पास एक कार सवार पांच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिग करते हुए सांडू को छुड़ाकर फरार हो गए थे। इस हमले में दरोगा दुर्ग विजय सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद बुधवार को दरोगा को मेरठ मेडिकल कॉलेज से दिल्ली स्थित एम्स रेफर कर दिया गया था। इस मामले में एसएसपी ने पुलिस की चार टीम गठित कर सांडू की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे, लेकिन पुलिस अब तक सांडू का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
अब इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर तंज कसा है। प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट करते हुए सांडू व घायल दरोगा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ-मूठ जवाब दे दें, लेकिन पुरानी कहावत है 'हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े-लिखे को फारसी क्या'। प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के करतूतें चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों हो रहा है?
Published on:
04 Jul 2019 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
