1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवर्णों को आरक्षण का बिल पास होने पर मुसलमानों और किसानों ने दिया यह रिएक्‍शन- देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले केंद्र सरकार सरकारी नौकरियों में सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण का बिल ले आई है

2 min read
Google source verification
muaffarnagar

सवर्णों को आरक्षण का बिल पास होने पर मुसलमान ओर किसानों ने दिया यह रिएक्‍शन- देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले केंद्र सरकार सरकारी नौकरियों में सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण का बिल ले आई है। इसको लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एस-एसटी बिल मामले के दौरान भाजपा से नाराज चल रहे सवर्णों की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया है। यह बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो जाने से सामान्‍य वर्ग के लोगों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें:योगी के इस मंत्री ने कहा- सपा-बसपा गठबंधन की देन है सवर्णों को अारक्षण

फैसले पर जताई खुशी

मुजफ्फरनगर में समाजसेवी शाहिद हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सरकार का एक बहुत अच्छा कदम है। इससे सवर्ण समाज के गरीबों को भी मुख्यधारा में आने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: गठबंधन के लिए मायावती ने इनसे मांगी राय, 20 को बुलाई मीटिंग

किसानों ने बताया चुनावी लॉलीपाप

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस बिल पर किसान वीर सेन का कहना है कि यह केवल सरकार का चुनावी लॉलीपॉप है। इससे कुछ नहीं होने वाला क्योंकि जब तक किसान और मजदूर के लड़कों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जाएगा तब तक इस देश में कुछ नहीं हो सकता। यह सरकार का केवल चुनावी स्टंट है। किसान जितेंद्र सिंह ने भी सरकार के इस फैसले को चुनावी स्टंट करार दिया।

यह भी पढ़ें: जेल से बाहर आने के बाद बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगा यह बाहुबली!

चुनावी स्‍टंट बताया

इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता मोतीराम कश्यप का कहना है कि सरकार ने दलितों और पिछड़ों का हक छीनकर सवर्णों को देने का काम किया है क्योंकि देश में केवल 15% सवर्ण है, जिनमें मात्र 2 फीसदी गरीब हैं। उन्होंने भी इसे चुनावी स्टंट करार दिया है। वहीं, व्‍यापाी हसीन अहमद ने 5 फीसदी अारक्षण मुसलमानों को देने की मांग की है।