
Nawazuddin Siddiqui
मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar news in hindi ) मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धकी ( Nawazuddin Siddiqui ) और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने ( FIR filed ) रिपोर्ट दर्ज की है। वर्सोवा थाने में दर्ज रिपाेर्ट में नवाजुद्दीन की पत्नी की ओर से देवर पर बेटी के शाेषण के आराेप लगाए हैं। पत्नी की तहरीर के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया है।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के बाद से नवाजुद्दीन सिद्दकी मुजफ्फरनगर में अपने गांव में रह रहे हैं। इनका गांव बुढाना थाना क्षेत्र में है। इनका अपनी पत्नी आलिया सिद्दकी उर्फ अर्चना आनंद किशोर पांडेय से विवाद चल रहा है। पिछले दिनाें पत्नी की ओर से नवाजुद्दीन काे लीगल नाेटिस भी जारी किया गया था। पत्नी आलिया सिद्दकी मुंबई के गंगा भवन जेपी रोड पर रहती हैं। 27 जुलाई को दर्ज कराई गई रिपाेर्ट में उन्हाेंने कहा है कि आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण नवाजुद्दीन ने उन्हे वर्ष 2012 अपने घर बुढ़ाना भेज दिया था।
आरोपों के अनुसार घर पर नवाजुद्दीन सिद्दकी के छोटे भाई मिनाजुद्दीन ने उनकी बेटी का शारीरिक शाेषण करने का प्रयास किया और उसे अश्लील फिल्म दिखाई। आराेप यह भी है कि जब उसने मुम्बई आने के बाद यह बातें नवाजुद्दीन सिद्दकी काे बताई तो उसने भी काेई रिएक्शन नहीं किया और अपने करयिर का हवाला देते हुए मामले काे छिपाने की बात कही। वर्तमान समय में नवाजुद्दीन सिद्दकी से उनकी पत्नी अलग रहती हैं और दोनों के बीच मुकदमेंबाजी चल रही है।
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ( Mumbai police ) कहना है कि, मामला बहुत पुराना है। आराेपों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दकी पर सीधे तौर पर काेई आराेप नहीं हैं। रिपाेर्ट दर्ज हाेने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी के भाई ने सभी आराेपाें काे गलत बताते हुए मामले के पीछे पारिवारिक रंजिश बताई है।
Updated on:
31 Jul 2020 08:36 am
Published on:
31 Jul 2020 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
