18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मासूम को जंगल में ले जाकर दरिंदगी करने वाले का सुराग देने वाले को मिलेंगे इतने रुपये

कक्षा दो में पढ़ने वाली सात वर्षीय मासूम छात्रा को चाऊमीन दिलाने के बहाने एक अज्ञात युवक ने स्कूल से उठा लिया था और पास के ही जंगल में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
demo

VIDEO: मासूम को जंगल में ले जाकर दरिंदगी करने वाले का सुराग देने वाले को मिलेंगे इतने रुपये

मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय की कक्षा दो में पढ़ने वाली सात वर्षीय मासूम छात्रा को चाऊमीन दिलाने के बहाने एक अज्ञात युवक ने स्कूल से उठा लिया था और पास के ही जंगल में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया था। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बच्ची को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया था।

यह भी पढ़ें : यूपी STF ने मारा छापा तो इतनी मात्रा में मिला डीजल-पेट्रोल, देखकर सभी के उड़ गए होश

मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन जहीर फारुकी ने आरोपी युवक को पकड़वाने और उसके बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। साथ ही जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गोपनीय रखे जाने की भी बात कही है।

पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन जहीर फारुकी ने बताया कि मंगलवार को पुरकाजी में सात आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का प्रयास हुआ है। उस अपराधी का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है कि वो कौन है। इस बात से पूरा क्षेत्र दुखी है। जो कोई भी व्यक्ति इस घटना का सुराग देगा और सही जानकारी देगा।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर के लोग नमक की बजाय खा रहे थे यह, पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम की पकड़ी फैक्ट्री

मेरी ओर से 51 हजार रूपये का नगद ईनाम दिया जायेगा और उसकी जानकारी भी गुप्त रखी जायेगी। इसमें जो भी अपराधी शामिल होगा उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी और मैं बतौर वकील व बतौर चेयरमैन खुद इस केस को लडूंगा और आरोपी को सजा करा कर रहूंगा।