26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने बनाया ऐसा प्लान, सभी बोले- अब तो जीत पक्की!

Highlights उपचुनाव को लेकर पार्टी ने फिर शुरू की तैयारी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩे का शुरू किया अभियान जीत पक्की करने के लिए पार्टी ने बनाया प्लान

2 min read
Google source verification
rld.jpg

मुजफ़्फरनगर। जिले में पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के पुरकाजी कस्बे में पूर्व चेयरमैन एवं राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता तारीक मुस्तफा के आवास पर राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने सदस्यता कैंप का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों लोगों को राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना भी की।

आईबी की परीक्षा में बैठा था मुन्ना भाई, इस छोटी सी गलती से चढ़ा हत्थे पहुंचा जेल

मिली जानकारी के अनुसार, कस्बे के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ लोकदल नेता तारीक मुस्तफा के आवास पर सोमवार को सदस्यता कैंप लगाया गया। इसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पश्चिमी जोन प्रभारी चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल ही एक ऐसी पार्टी है। जिसमें सभी समाजों का हित सुरक्षित है। हम किसी भी कीमत पर समाज को हिंदू-मुस्लिम में बटने नहीं देंगे। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक दल के सदस्य बनकर चौधरी अजीत सिंह व जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं तारिक मुस्तफा पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान और रालोद किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी धर्मेंद्र राठी जिला अध्यक्ष अजीत राठी ब्रहम सिंह बालियान राष्ट्रीय महासचिव जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रमा नागर आदि वक्ता मौके पर मौजदू रहे।

Shardiya Navratri 2019: पढ़ाई में लगाना है मन और एग्जाम में चाहिए अच्छे नंबर तो मां के इस मंत्र का करें जाप- देखें वीडियो

मजदूर और किसानों की रालोद ने लड़ी है लड़ाई

इसमें रालोद नेता ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसान मजदूर की पार्टी है। रालोद ने हमेशा से किसान मजदूर की लड़ाई लड़ी है। इसलिए इस पार्टी में ही सबका सम्मान सुरक्षित है। उन्होंने यातायात के नियमों को अंग्रेजों का काला कानून बताया। इस दौरान रालोद नेताओं ने गन्ना भुगतान एवं गन्ना मूल्य का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया। तारीक मुस्तफा ने क्षेत्र में सर्किल रेट ज्यादा होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसे किसानों के साथ अन्याय बताया नेताओं ने कहा कि सदस्यता अभियान चौधरी अजीत सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी के दिशा निर्देशानुसार पर गांव-गांव नगर-नगर जाकर चलाया जा रहा है। इसमें भारी संख्या में सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने वोट देते समय जाति धर्म को छोड़कर केवल पार्टी के लोगों को ही वोट देने की अपील की।