25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला शिक्षामित्र से दिनदहाड़े लूट, एक लूटेरे को पब्लिक ने दबोचा

वहीं पुलिस ने पब्लिक द्वारा पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। आरोपी ने अपना नाम मनोज जैन बताया जबकि फरार बदमाश आसिफ बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
loot.jpg

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना इलाके में दो लुटेरों ने एक महिला शिक्षामित्र से दिनदहाड़े 35 हजार रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि महिला शिक्षामित्र बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर वापस जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। उसी वक्त दो बदमाशों ने महिला शिक्षा मित्र को दो हज़ार रुपये का नोट दिखा कर झांसे में लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें : प्राइमरी स्कूल बना तालाब, पढ़ाई छोड़ नहाते दिखे छात्र

लूट से इलाके में सनसनी

बतया जा रहा है कि कोमल नाम की महिला शिक्षामित्र अपने बैग से रुपए निकालकर गिन रही थी, तभी बदमाशों ने झपट्टा मार लिया। वहीं मौके पर मौजूद पब्लिक के लोगों ने भाग रहे लुटेरों में से एक लुटेरों को दबोच लिया। पहले तो भीड़ ने उसकी पिटाई की, बाद में लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई।

लूट की कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

वहीं पुलिस ने पब्लिक द्वारा पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। आरोपी ने अपना नाम मनोज जैन बताया जबकि फरार बदमाश आसिफ बताया जा रहा है। दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर जिले के ही रहने वाले हैं। इससे पहले भी इन लुटेरों ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में असफल है।

BY: Pravesh Malik

यह भी पढ़ें : नाबालिग किशोरी से दुराचार का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस