28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी कल रखेंगे यूपी की पहली खेल यूनिवर्सिटी की आधारशिला, घर से निकलने से पहले देख लें ये रूट डायवर्जन प्लान

मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित सलावा में 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी को कोई परेशानी ना हो। इसलिए मुजफ्फरनगर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। अगर आप भी पीएम मोदी के कार्यक्रम या इसी रूट से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें।

2 min read
Google source verification
route-diversion-on-delhi-to-muzaffarnagar-route-due-to-pm-modi-visit.jpg

मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित सलावा में 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सलावा झाल पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर मेरठ और मुजफ्फरनगर के प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी को कोई परेशानी ना हो। इसलिए मुजफ्फरनगर ट्रैफिक पुलिस की तरफ रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। रूट डायवर्जन के मुताबिक, मुरादनगर से लेकर खतौली तक गंग नहर पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अगर आप भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में या इस रूट से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो मुजफ्फरनगर ट्रैफिक पुलिस का रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें।

यातायात पुलिस का रूट डायवर्जन प्लान

- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान गंग नहर मार्ग खतौली मुजफ्फरनगर से सलावा नहर पुल मेरठ तक पूर्णतया निर्बंधित।

- हरिद्वार से वाया मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली जाने वाले वाहन ट्रक, बस, कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि गंग नहर मार्ग का इस्तेमाल न करें। सभी वाहन नेशनल हाईवे 58 का ही प्रयोग करें।

- एनएच-58 ढलान से उतरकर खतौली एवं रतनपुरी बुढ़ाना की तरफ जाने वाला मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें- PM Modi Meerut program : वायुसेना के हेलिकाप्टरों ने जांची लैंड टेस्टिंग सुरक्षा, अधिकारियों ने किया चारों हेलीपैड का निरीक्षण

- इसी तरह बुढ़ाना रतनपुरी से खतौली की तरफ जाने वाला मार्ग सठेडी गंग नहर पुल पर पूर्णतया बंद रहेगा।

- मेरठ से वाया खतौली रतनपुरी बुढ़ाना जाने वाले वाहन ट्रक, बस, कार, ट्रैक्टर-ट्राली मंसूरपुर शाहपुर बुढ़ाना मार्ग से निकलेंगे।

- बुढ़ाना रतनपुरी से मेरठ व खतौली जाने वाले वाहन बस, ट्रक, कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली शाहपुर मार्ग का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- रेलवे ने 208 ट्रेनों को किया रद्द सफर से पहले चेक करें लिस्ट

पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाने वाले वाहनों के लिए अलग से व्यवस्था

- बुढ़ाना रतनपुरी क्षेत्र के गांवों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन रतनपुरी छलावा मार्ग का प्रयोग करते हुए चौकी सलावा के निकट गंग नहर की पश्चिम पटरी की तरफ बनी पार्किंग में पहुंचेंगे।

- खतौली क्षेत्र के गांवों से कार्यक्रम में जाने वाले वाहन खतौली शहर भैंसी कट हाईवे एनएच 58 सठेडी गांव के कट से प्रवेश करते हुए रतनपुरी की तरफ चलकर बड़सु राजवाहे का प्रयोग कर चौकी सलावा के निकट बनी पार्किंग में पहुंचेंगे।

- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेत अन्य जिलों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी वाहन गांव दादरी मेरठ से ओवरब्रिज के नीचे से दाहिने होकर गांव कैली के समीप बनी पार्किंग पर पहुंचेंगे।

Story Loader