28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंसूरपुर स्थित सरशादी लाल डिस्टलरी सील, सामने आई बड़ी वजह

काली नदीं में बढ़ रहे प्रदूषण काे देखते हुए उठाया गया कदम अग्रिम आदेशाें तक फैक्ट्री में सभी तरह के उत्पादन पर राेक  

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar-1.jpg

Sarshadi Lal Distillery seal located in Mansoorpur

मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar news in hindi ) जिला प्रशासन ने मंसूरपुर स्थित सर-शादीलाल दिल्ली एवं केमिकल वर्क्स में पहुंचकर डिस्टलरी को सील कर दिया है। इस सील के बाद साफ कह दिया गया है कि, अग्रिम आदेश तक इस फैक्ट्री में सभी तरह के प्रोडक्शन बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी: खेत में चर रही बकरी को निगल गया अजगर, किसान ने भागकर बचाई जान

पिछले काफी समय से मंसूरपुर डिस्टलरी की शिकायत आ रही थी कि इस फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को काली नदी में बहाया जा रहा है। इसी शिकायत के चलते कई बार जांच भी हो चुकी है मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। इसी को लेकर गुरुवार की शाम को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह, उप जिलाधिकारी खतौली इंद्र कांत द्विवेदी के साथ-साथ जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने डिस्टलरी को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री की तीन बार जांच की जा चुकी है तीनों बार मंसूरपुर के नाले में काली नदी में बहने वाला प्रदूषित पानी मिला। यह जांच रिपोर्ट लखनऊ भेजी थी और शासन के आदेश के बाद ही फैक्ट्री को सील करने की कार्यवाही की गई है। फैक्ट्री में कच्चा माल सिरे की एंट्री भी बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अभियुक्त कई घटनाओं का खुलासा

सर शादी लाल डिस्टलरी एंड केमिकल वर्क्स मंसूरपुर की काफी समय से शिकायत रही है कि फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को नाले के जरिए काली नदी में बहा जा रहा है। आसपास के खेतों में खड़ी फसल भी सूख जाती है इससे पहले कई बार किसान हंगामा कर चुके हैं और इसी फैक्ट्री की वजह से गांव बोपारा वह पुरबालियान सहित कई गांव का पीने का पानी भी दूषित हो चुका है।