
मुजफ्फरनगर। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जहां देशभर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं जनपद मुज़फ्फरनगर में भी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। जनपद में धारा 144 लागू है। साथ ही जनपद भर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भारी पुलिस बल लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसके साथ ही जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव और जनपद में शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। इसके चलते सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी एसएसपी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने सोमवार की देर शाम पूरे दल बल के साथ शहर के विभिन्न मार्गो पर फ्लैगमार्च किया है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने और जनपद में शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। देर शाम जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक के द्वारा भारी पुलिस बल साथ लेकर शहरी क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया गया। यह फ्लैगमार्च नगर के शिव चोक से प्रारंभ होकर मीनाक्षी चौक, खालापार, मुख्य बाजारों व 40 फूटा रॉड, मक़्क़ीनगर से होते हूए वापस मीनाक्षी चौक पर समाप्त हुआ।
इस फ्लैग मार्च का उद्दशेय कानून के प्रति लोगों में विश्वास बनाए रखना व कानून व्यवस्था को ओर अधिक मजबूत बनाए रखना था। वहीं इस फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनसे प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी और साथ ही समस्त पुलिसकर्मियों को रात्रि में लगातार भ्रमणशील रहने व किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
Updated on:
17 Dec 2019 05:49 pm
Published on:
17 Dec 2019 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
