
छात्रा ने प्रेमी को दे दिया कुछ ऐसा कि नाराज हो गए परिजन और छात्र को कर लिया किडनैप
शामली। शहर में गुरुवार को दिनदहाड़े हुए छात्र के अपहरण मामले का शामली कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में छात्र की गर्लफ्रेंड के दो परिजनों सहित पांच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने छात्र को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इसलिए किया था अपहरण
बताया जा रहा है कि छात्र का शामली के एक गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड से करीब दो लाख रुपए उधार लिए थे और गिफ्ट में गर्लफ्रेंड ने छात्र को एक सोने की अंगूठी और चैन दी थी। जिसका छात्र की गर्लफ्रेंड के परिजनों को पता चल गया था। जिसके बाद उन्होंने छात्र से रुपए और गिफ्ट में दिए सोने के जेवर और रुपए की मांग की थी। लेकिन छात्र वापस नहीं दे पाया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने छात्र का लिया और फिरौती की मांग की थी।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
शामली सदर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि छात्र के अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। छात्र को शामली के गांव से बरामद किया गया है। छात्र फिलहाल अपने परिजनों के साथ है।
यह था घटना क्रम
बता दें कि गुरुवार दोपहर करीब साढे 3 बजे आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव तलवा माजरा निवासी छात्र घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए शामली आया था। इस बीच छात्र का शहर के माजरा रोड से बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। दिनदहाड़े हुई अपहरण की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। जिसके बाद बदमाशों ने छात्र के चाचा के फोन पर कॉल कर दो लाख रूपए की फिरौती की रकम मांगी थी।
जिसके बाद एसपी दिनेश कुमार ने घटना के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल ने के आदेश दिए थे और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एडिशनल एसपी अजय प्रताप सिंह और शामली सीओ सिटी अशोक कुमार को लगाया था। दोनों ही अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए छात्र के फोन को सर्विलांस के माध्यम से उसकी लोकेशन पता कर आई। जिसके बाद पुलिस ने छात्र को पास के ही एक गांव हाथी करौदा से बरामद कर लिया।
Published on:
05 Oct 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
