31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में बंदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। अब जेल में ही उसका शव फांसी पर लटका मिला। बंदी की मां ने हत्या का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
jail.jpg

मोबाइल फोन में बेटे का फोटो दिखााती मां

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर. जिला कारागार ( Muzaffarnagar jail ) में बंद एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या ( Suicide ) कर ली। मामले की जानकारी जेल प्रशासन को लगी तो जिला कारागार में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक बंदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी नहीं तो हिंदुओं का रहना हो जाएगा मुश्किल : महंत नरेंद्र गिरि

मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar ) में रविवार व सोमवार की देर रात जिला कारागार में बंद एक बंदी शाहिद पुत्र सुबराती ने अपनी बैरक में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी जेल प्रशासन को लगी तो जिला कारागार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना थाना नई मंडी पुलिस को दी गई तो नई मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक शाहिद केशव को कब्जे में लिया। मजिस्ट्रेट के सामने बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें: पूंजीपतियों के लिए ई-रिक्शा बना कमाई का जरिया, शहर के लिए बने मुसीबत

शाहिद पुत्र सुबराती निवासी गांव नियाजउपुरा थाना नगर कोतवाली जो पिछले लगभग एक साल पहले 26 जून को नगर कोतवाली पुलिस ने नशे की गोलियों के साथ मुकदमा अपराध संख्या 446 में धारा 18 / 22 एनडीपीएस ( NDPS ) के तहत जेल भेजा था। इसने रात में संदिग्ध हालात में जिला कारागार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो मृतक की मां जुबेदा पत्नी सुबराती दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसएसपी और जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए। जहां जुबैदा ने रो-रो कर मीडिया के सामने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Quick Read: 40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद रचाई शादी

जुबैदा का आरोप है कि उसके बेटे को जिला कारागार में कार्यरत जेल में बंदी रक्षक के अलावा एक अन्य ने गला घोट कर हत्या कर दी है। सुबह जिला कारागार मुजफ्फरनगर से एक सिपाही ने आकर सूचना दी कि शाहिद का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा है उसने आत्महत्या कर ली है जिसके बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं जेल अधीक्षक एके सक्सेना का कहना है कि रात्रि में वे अपने घर पर थे उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली थी कि बंदी शाहिद ने आत्महत्या कर ली है जिसके बाद वह और जेलर ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें: 2022 में कौन होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा? सीएम योगी की दावेदारी पर बीजेपी नेताओं के अलग-अलग बयान

यह भी पढ़ें: UP Curfew Relaxation: मॉल रेस्टोरेंट खुलने से बाजारों में लौटी रौनक, कोविड नियमों का सख्ती से पालन