
मुजफ्फरनगर. जिले के एक गांव एक ही परिवार के तीन बच्चों की सोते समय दम घुटने से मौत की बेहद दुखद घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव भौरा कला निवासी राजवीर हरिजन एक ईंट भट्टे पर काम करता है। राजवीर रात को पत्नी और दो बेटियों के साथ ईंट भट्टे पर काम करने गया था। इस दौरान वह अपने तीन बच्चों को घर पर ही सोता छोड़ गया था और बच्चों को मच्छरों को बचाने के लिए घर में रखे उपलों के पास क्वाइल जला गया था, ताकि सुबह तक बच्चे आराम से सो सकें। इसी बीच घर में आग भड़क गई और दम घुटने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। एक साथ तीन बच्चों की मौत के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली में थाना भौरा कलां क्षेत्र के गांव भौरा कलां में हुई है। पीड़ित राजवीर ने बताया कि वह रोजाना की तरह पत्नी और दो बेटियों के साथ शुक्रवार की रात ईंट भट्टे पर काम करने गया था। इस दौरान उसके दो बेटे और एक बेटी घर में ही सो रहे थे। उन्हें मच्छरों सेे बचाने के लिए वह गोबर के उपलों के पास मच्छर मारने की क्वाइल जला गया था। जब वह पत्नी के साथ सुबह करीब आठ बजे काम से लौटा तो घर में उसके तीनों बच्चे 12 वर्षीय सपना, 9 वर्षीय अभय और 7 वर्षीय निखिल मृत पड़े थे। घर मे बंद तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं गांव में मातम का माहौल है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि जलती हुई क्वायल गोबर के उपलों के ऊपर गिरने से उपलों में आग लगी होगी और उसके चलते घर में धुआं भर गया। इसी धुएं के बीच सो रहे तीनों बच्चों का दम घुट गया होगा और इससे उनकी मौत हो गई होगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हुई इस घटना में बच्चों की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
04 Apr 2020 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
