
lesbian girl
मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों दो पहले अचानक गायब हुई दो युवतियाें के मामले में नया मोड़ आ गया है। दोनों युवतियाें को पुलिस तलाश ही रही थी कि अचानक दोनों कोर्ट में पहुंच गर्इ। इस दौरान युवतियाें ने अर्जी दाखिल करते हुए बताया कि उनके समलैंगिक संबंध हैं और दोनों साथ रहना चाहती हैं। उन्होंने परिजनों से सुरक्षा करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग मोहल्लों से दो दिन पहले एक ही वर्ग की दो युवतियां अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थीं। इसके बाद परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया, लेकिन जब नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों युवतियों को तलाश ही रही थी कि अचानक शुक्रवार को दोनों युवतियों के कोर्ट पहुंचने की सूचना मिली।
इस संबंध में निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि दोनों युवतियों ने अदालत में शपथ-पत्र दाखिल किया है, जिसमें समलैंगिक संबंधों के कारण दोनों एकसाथ रहने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही अपने परिजनों से सुरक्षा की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है और न ही युवतियां भी थाने पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं। इसलिए इस मामले में अदालत के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Nov 2019 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
