25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर में फोटो के लिए प्रदर्शनकारी भूल गए साेशल डिस्टेंस और उतार दिए मास्क

मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने एक भूमाफिया और गौकस की संपत्ति कुर्क कराए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दाैरान साेशल डिस्टेंस और मास्क दाेनों ही गायब दिखे।

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar-1.jpg

बगैर मास्क लगाए किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar) क्रांति सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया है। इस दाैरान इन्हाेंने एक चर्चित शिक्षा माफिया और एक गोकस पर अवैध रूप से करोड़ों की प्रॉपर्टी अर्जित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें: बदमाशों का की कमर तोड़ने को गाजियाबाद एसएसपी ने शुरू किया ऑपरेशन दस्तक

सोमवार को क्रांति सेना के महासचिव मनोज सैनी के नेतृत्व में दर्जनों क्रांति सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने जिला अधिकारी के नाम एक ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए मांग की है कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर के रहने वाले शिक्षा माफिया और ककरौली निवासी गाेकस के खिलाफ कार्रवाई करके हुए उनकी संपत्ति काे कुर्क किया जाए। इस दाैरान प्रदर्शनकारियाें ने जमकर नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें: मेरठ में पुलिस का रास्ता रोककर खड़े हो गए डेयरी संचालक, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा