9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बुंलदशहर में गोकशी की अफवाह पर हुई हिंसा के बाद महिलाओं ने खोला मोर्चा, सीएम योगी को दिया अल्टीमेटम

महिलाओं ने खुले घूम रहे गोवंश के लिए गोशाला की माँग करते हुए गाय को साथ में लेकर नगर के शिव चौक पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
picture

बुंलदशहर में गोकशी की अफवाह पर हुई हिंसा के बाद महिलाओं ने खोला मोर्चा, सीएम योगी को दिया अल्टीमेटम

मुजफ्फरनगर। जनपद बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र में गोकशी के विरोध को लेकर हुए बलवे में जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इसके बाद गोकशी को लेकर जनपद मुज़फ्फरनगर में विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गया है। जिसके चलते महिलाओं ने खुले में घूम रहे गोवंश की रक्षा के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है। इन महिलाओं ने खुले घूम रहे गोवंश के लिए गोशाला की माँग करते हुए गाय को साथ में लेकर नगर के शिव चौक पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर हिंसा के मोस्ट वांटेड आरोपी और बदरंग दल के जिला संयोजग योगेश राज की मां-बहन का बड़ा बयान

प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने गाय को जिलाधिकारी कार्यालय पर ले जाकर बांध दिया। साथ ही खुले में घूम रही गायों के लिए गोशाला बनवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। दरअसल, बुलंदशहर में गौकशी को लेकर हुई स्याना हिंसा के बाद अब मुज़फ्फरनगर में गोवंश की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन और आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। जिसको लेकर बुधवार को शहर में महिलाएं गाय को साथ लेकर नगर के मुख्य चौराहे शिव चौक पर पहुंची।

जहां उन्होंने खुले में घूम रहे गोवंश के लिए गोशाला की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद ये प्रदर्शनकारी महिलाएं ने गोमाता को साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची। जहां उन्होंने प्रदर्शन किया और गाय को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ही बांध दिया। जिसके बाद महिलाओं ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्‍पेक्‍टर के परिजनों को ये लोग देंगे साढ़े तीन करोड़ रुपये

इन महिलाओं का नेतृत्व कर रही मीनू यादव ने जानकारी देते हुए बताया की योगी जी ने हमसे वादा किया था कि वह गाय के लिए घर बनाकर देंगे। जो गोशालाएँ बनी हुई हैं, जो गाय दूध नहीं देती हैं गोशाला वाले उन्हें अपने पास नहीं रखते है और उन्हें खुले में छोड़ देते हैं। कोई उनके ऊपर तेज़ाब डालता है, कोई पूंछ काटता है, कोई उन्हें मारता है। उनकी सेवा करने वाला कोई नहीं है। वैसे तो हम गाय को माता कहते हैं।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद मेरठ के इस थाना क्षेत्र में बड़ा मामला टल गया, देखें वीडियो

दूसरी तरफ वो बेघर होकर भूखी घूम रही हैं। हम योगी जी से मांग करते हैं कि गायों के लिए कोई गौ सदन या रहने का कोई इंतजाम किया जाये। अगर कोई इंतजाम नहीं होता है तो हम और बड़ा आंदोलन करेंगे। हमें गाय के लिए इंसाफ चाहिए। गाय हमारी माता है, हम गाय को इस तरह घूमने नहीं देंगे। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम लखनऊ जाकर सदन में इन गायों को बांध कर आयेंगे।