
muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। जिले में अभी तक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन नया मामला बीजेपी नेता ( bjp leader ) पर उत्पीड़न के आराेपाें का है। शाहपुर क्षेत्र के एक युवक ने खुद काे भाजपा के एक मंडल प्रभारी पर उत्पीड़न का आराेप लगाते हुए धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: चिंताजनक: कोरोना कर्मवीर भी आए संक्रमण की चपेट में, 123 पहुंची मरीजों की संख्या
आराेपाें के अनुसार युवक के साथ बीजेपी नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट की। आराेप यह भी है कि, जब पीड़ित इस पूरे मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा ताे पुलिस ने आराेपी के खिलाफ मामला लिखने के बजाय पीड़ित काे ही थाने से डांटकर भगा दिया। चार दिन तक पीड़ित पुलिस की चाैखट के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी काेई सुनवाई नहीं हुई। जब पीड़ित काे पुलिस से इंसाफ मिलने की उम्मीद नहीं रही ताे उसने अब धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है।
मामला थाना शाहपुर क्षेत्र का है। गांव छाेटा चांदपुर के रहने प्रवीण कुमार बड़ा चांदपुर के रहने वाले एक बीजेपी नेता पर उत्पीड़न का आाेप लगाया है। पीड़ित का आराेप है कि ताैल केंद्र पर गन्ना लेकर जा रहा था। इसी दाैरान खुद काे बीजेपी नेता बताने वाले बड़ा चांदपुर के युवक ने अपने चार-पांच दाेस्ताें के साथ मिलकर उसे पीट दिया। इतना ही नहीं अब उसे जाान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि पुलिस थाने में अब सुनवाई नहीं हाे रही इसलिए वह धर्म परिवर्तन करना चाहता है।
Updated on:
12 Jun 2020 07:00 pm
Published on:
12 Jun 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
