12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चढ़त में डांस के दौरान बाइक से टच हुआ हाथ तो युवकों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मुख्य बातें बारात में चढ़त के दौरान बाइक टच होने से हुई मारपीट बाइक सवार युवकों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

less than 1 minute read
Google source verification
DEMO PIC

चढ़त में डांस के दौरान बाइक से टच हुआ हाथ तो युवकों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड से बारात में मुजफ्फरनगर पहुंचे बारातियों को डांस करना इतना भारी पड़ा कि उनको भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। दरअसल चढ़त के दौरान बारातियों को डांस करते समय बाइक में हाथ टच हो गया। मामूली कहासुनी के बाद दूसरे वर्ग के युवकों ने बारात पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिससे अफरातफरी मच गई। वहीं आरोपी फरार हो गये।

Ghaziabad में बीड़ी पीने से तीन युवकों की हो गई मौत, जानिए कैसे

बारात की चढ़त के दौरान अचानक मचा बवाल

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के एक कस्बे में रहने वाली युवती की मंगलवार को उत्तराखंड के गांव लखनोता से बारात आई थी। शाम के समय चढ़त शुरु हुई तो बाराती बाजे और डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे। इसी दौरान दूसरे वर्ग एक बाइक सवार युवक से बाराती की का टच हो गई। इसको लेकर कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद बाइक सवार युवक चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही दूसरे वर्ग के कई युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और बारातियों पर हमला कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। इसमें कई लोग घायल हो गये।

IAS अभय सिंह और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में महाप्रबंधक के घर पड़ा CBI का छापा

जब तक सूचना पर पहुंची पुलिस फरार हो गये आरोपी

वहीं इसकी सूचना मिलने पर जब तक मौके पर पुलिस पहुंची। आरोपी फरार हो गये। थाना प्रभारी यशबीर सिंह का कहना है कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन न तो कोई मौके पर मिला और नहीं किसी ने शिकायत दी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।