
चढ़त में डांस के दौरान बाइक से टच हुआ हाथ तो युवकों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड से बारात में मुजफ्फरनगर पहुंचे बारातियों को डांस करना इतना भारी पड़ा कि उनको भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। दरअसल चढ़त के दौरान बारातियों को डांस करते समय बाइक में हाथ टच हो गया। मामूली कहासुनी के बाद दूसरे वर्ग के युवकों ने बारात पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिससे अफरातफरी मच गई। वहीं आरोपी फरार हो गये।
बारात की चढ़त के दौरान अचानक मचा बवाल
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के एक कस्बे में रहने वाली युवती की मंगलवार को उत्तराखंड के गांव लखनोता से बारात आई थी। शाम के समय चढ़त शुरु हुई तो बाराती बाजे और डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे। इसी दौरान दूसरे वर्ग एक बाइक सवार युवक से बाराती की का टच हो गई। इसको लेकर कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद बाइक सवार युवक चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही दूसरे वर्ग के कई युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और बारातियों पर हमला कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। इसमें कई लोग घायल हो गये।
जब तक सूचना पर पहुंची पुलिस फरार हो गये आरोपी
वहीं इसकी सूचना मिलने पर जब तक मौके पर पुलिस पहुंची। आरोपी फरार हो गये। थाना प्रभारी यशबीर सिंह का कहना है कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन न तो कोई मौके पर मिला और नहीं किसी ने शिकायत दी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
11 Jul 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
