29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों से गैस सिलेण्डर चोरी करने के 2 आरोपित गिरफ्तार

दो बाल अपचारी भी चोरी में शामिल, सिलेण्डर चोरी की करते थे वारदात

2 min read
Google source verification
crime

chori

डीडवाना. डीडवाना शहर में पिछले दिनों स्कूलों सहित अन्य स्थानों पर हुई गैस सिलेण्डर चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों से पूछताछ जारी है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मात्र कुछ रुपए के लालच में चोरी की वारदात को अंजाम देते और गैस सिलेण्डर आगे ऊंचे दामों में बेचते थे। यही नहीं आरोपी स्कूलों से गेहूं एवं पोषाहार का सामान भी चुराते थे।
जानकारी के अनुसार चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक यादव व पुलिस वृत निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन कर चोरों की तलाश प्रारम्भ की गई। इसके तहत जांच करते हुए पुलिस बेगाना कॉलोनी निवासी दिनेश स्वामी तक पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिस पर उसने अन्य लडक़ों के साथ मिलकर सिलेण्डर चोरी की वारदात करने की बात कबूल की, जो बाल अपचारी बताए जा रहे हैं। उसने बताया कि डीडवाना क्षेत्र में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक से स्कूलों एवं मकानों के ताले तोडक़र सिलेण्डर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। यही नहीं उसने चोरी किए गए सिलेण्डर गैस एजेंसी में काम करने वाले बबलू उर्फ मोहम्मद आमिर नामक युवक को बेचने की बात बताई। जिस पर पुलिस ने आमिर को दस्तयाब कर पूछताछ की, तो उसने दिनेश स्वामी से 1500 रुपए कीमत में सिलेण्डर खरीदने तथा उसे आगे दो से ढाई हजार रुपए तक बेचने की बात कबूल की। दिनेश ने यह भी बताया उससे गुढासाल्ट निवासी बलवीर उर्फ बलसा ने भी चोरी के सिलेण्डर खरीदे हैं।

25 सिलेण्डर किए चोरी
आरोपितों ने पूछताछ में डीडवाना क्षेत्र से 25 सिलेण्डर चोरी करने की बात कबूल की है। वहीं दिनेश स्वामी ने नागौर से 3 बाइक चोरी करने की बात भी स्वीकारी है। इसमें से एक बाइक उसने बलवीर उर्फ बलसा को देना बताया।

चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
मकराना .पुलिस थाना मकराना में सोमवार को चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस थाना से मिली जानकारी अनुसार मोहम्मद यूसुफ कुरैशी पुत्र मोहम्मद निसार कुरैशी ने पुलिस थाना मकराना में उसके घर से 85 हजार रुपए चोरी होने का मामला दर्ज कराया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया की वह बुधवार रात्रि को बाजार से 85 हजार रुपए का इक्कठे कर अपने घर जेब में लेकर सो गया। सुबह उठने पर देखा की जेब पर चीरा लगा हुआ है । इसके बाद आस-पड़ोस में जानकारी लेने पर पड़ोसी के सी.सी.टी.वी कैमरे में फिदा हुसैन पुत्र ऐ.के राजा एवं उसके साथ एक अन्य युवक प्रार्थी के घर में रात्रि मे घुसते एवं निकलते देखे गए। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।