2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर जिले में एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव, बासनी का शतक पूरा

नाागौर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 113 हुए, दो दिन शून्य रिपोर्ट के बाद रविवार सुबह की रिपोर्ट में एक साथ 20 पॉजिटिव आए, अब तक 2135 सैम्पल लिए जा चुके - जिले में 1581 सैम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव, 554 की रिपोर्ट आना शेष, शनिवार को एक दिन में 134 सैम्पल लिएबासनी कस्बे में कोरोना के 82 पॉजिटिव मरीज पाए गए

2 min read
Google source verification
 corona positive

corona positive

नागौर. नागौर जिले के लिए आज (रविवार) सुबह 9 बजे आई रिपोर्ट में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। दो दिन तक जिले की रिपोर्ट में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया, जिससे ऐसा लग रहा था, जैसे अब कुछ लगाम कसेगी, लेकिन रविवार सुबह आई रिपोर्ट में एक साथ 20 नए मरीज आने से चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन में हडक़म्प मच गया। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 20 में से 19 अकेले बासनी कस्बे के हैं, जबकि एक की जानकारी जुटाई जा रही है। बासनी में अब तक 104 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं, जबकि जिले में यह संख्या 113 पहुंच चुकी है।

गौरतलब है कि जिले में 24 व 25 अप्रेल की किसी रिपोर्ट में एक भी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। हालांकि इस पर संशय बना हुआ था कि कहीं नागौर के सैम्पल्स की जांच हो रही है या नहीं, क्योंकि जयपुर से जारी होने वाली रिपोर्ट में कुल सैम्पल की संख्या 1594 पर अटकी हुई थी। हालांकि रविवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में भी कुल सैम्पल की संख्या 1594 ही दिखाई गई है, जबकि शनिवार शाम तक नागौर में 2135 सैम्पल लिए जा चुके हैं।

जिले में शनिवार को कुल 134 सैम्पल लिए गए, जिसमें राजकीय जेएलएन अस्पताल में 77 नए सैम्पल लिए गए, जबकि जिले के लाडनंू स्थित जीआर सरावगी राजकीय अस्पताल में 21, राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी में 8, मकराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 8 तथा बांगड़ राजकीय अस्पताल, डीडवाना में 20 सैम्पल लिए गए।
जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 2135 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, इनमें से अब तक 1581 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिल चुकी है। वहीं 554 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है।

बासनी बना कोरोना बम
करीब 50 हजार से अधिक की आबादी वाला बासनी कस्बा नागौर ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए कोरोना बम बन गया है। 35 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नागौर जिले में जहां 113 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, इसमें अकेले बासनी कस्बे के 104 मरीज हैं। हालांकि जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग ने बासनी में 5 अप्रेल को कफ्र्यू लगाकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे दी, लेकिन जिस प्रकार से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि कोरोना कफ्र्यू से पहले ही अपने पांव पसार चुका था।