
नागौर
मौलासर थाने के ललासरी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे ( bike accident in Nagaur ) में एक बाइक पर सवार पांडोराई निवासी पिता और पुत्र ( father son died ) और दूसरी बाइक पर सवार दयालपुरा के युवक की हुई मौत ( young man death in bike accident) हो गई।
इस तरह हुआ हादसा ( road accident in nagaur )
जानकारी के मुताबिक मृतक प्रभुराम अपने पिता भोमाराम के साथ गांव से ललासरी स्थित बैंक में किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आई बाइक से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। आमने सामने की ये भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइक पर सवार तीनो की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में इनकी हुई दर्दनाक मौत ( Three dead in accident)
बताया जा रहा है पांडोराई के पिता पुत्र, प्रभुराम 27 जाट व 62 वर्षीय भोमाराम जाट बाजिया हैं। जबकि मृतक दयालपुरा के युवक की पहचान मानसिंह पुत्र दयालसिंह उम्र 26 जाति राजपूत के रूप में हुई है।
मोर्चरी में रखवाए गए हैं तीनों के शव
पुलिस ने हादसे में मरने वाले दो लोगों के शव मौलासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं वही, एक युवक का शव डीडवाना बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया गया है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरे भी पढ़ें...
Updated on:
25 Nov 2019 07:05 pm
Published on:
25 Nov 2019 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
