7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देश के डाकघरों में अब बनेंगे आधार कार्ड

नागौर. पहले डाकघर आधार के अंकन में हुई तकनीकी त्रुटि सही करते थे, लेकिन अब नए आधार भी यहीं पर बनेंगे।

2 min read
Google source verification
Nagaur patrika hindi news

Aadhaar card will now be built in the post offices of the country

नागौर. जिले के दो प्रधान डाकघरों के साथ पांच उपडाकघरों में नए आधार कार्ड बनाने की मशीन लगने के साथ ही इसे बनाए जाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही जिले के 20 से अधिक उप डाकघरों में भी आधार बनाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। डाकघर विभाग ने कोर बैंकिंग गतिविधियों में कदम रखने के साथ ही अब नए आधार कार्ड बनाने की शुरूआत कर दी है। विभागीय जानकारों का कहना है जल्द ही अब प्रदेश के सभी डाकघरों में आधार बनते नजर आएंगे। जिले के नागौर प्रधान डाकघर व डीडवाना प्रधान डाकघर में नए आधार कार्ड बनाए जाने का आगाज करने के साथ ही नागौरसिटी गांधी चौक स्थित डाकघर, मेड़ता, कुचेरा, कुचामनसिटी, रेण एवं कुचेेरा में भी बनाने का काम शुरू कर दिया गया। जल्द ही जिले के दो दर्जन से अधिक उप डाकघरों में नए आधार बनाने के उपकरण स्थापित किए जाने की कवायद तेज कर दी गई है। यहां पर भी नए आधार बनना शुरू हो जाएंगे।
इन डाकघरों में भी बनेंगे
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार मकराना, डेगाना, लाडनू, नावांसिटी, परबतसर, जायल, मेड़तारोड, बोरावड़, गोटन, बासनी, खींवसर, मूण्डवा, रियां, कृषिउपज मंडी समिति मेड़ता, गच्छीपुरा, छोटीखाटू, जसवंतगढ़, मौलासर एवं निंबीजोधा आदि उपडाकघरों में भी जल्द ही उपकरण लगाने के साथ ही नए आधार बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
शहर में तीन जगह बनेंगे
शहर में प्रधान डाकघर, एवं नागौर सिटी उप डाकघर गांधी में तो आधार बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बंशीवाला मंदिर के पास स्थित उप डाकघर में भी नए आधार बनाए जाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस तरह से शहर क्षेत्र में तीन जगह पर आधार कार्ड बनने लग जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि तीन क्षेत्रों को शहर के भौगोलिक ढांचे के आधार पर चुना गया। ताकी किसी भी केन्द्र पर न तो ज्यादा भीड़ हो, और न ही लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़े।
इनका कहना है...
अब डाकघरों में भी आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। नागौर प्रधान डाकघर, डीडवाना प्रधान डाकघर के साथ ही कुचामनसिटी, मेड़ता, रेड़ एवं कुचेरा सहित कुल सात उप डाकघरों में आधार बनने का कार्य शुरू हो गया है।
गुमानसिंह शेखावत, जिला डाक अधीक्षक नागौर