24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर लाभार्थी की बनेगी आभा आईडी, एक क्लिक पर मरीज का डेटा मिलेगा

सुविधा : ऑनलाइन जनरेट होंगे 14 अंक, डॉक्टर्स की पर्चियों से संबंधित रिकॉर्ड भी रख सकेंगे, पूर्व बीमारियां जानने में मिलेगी मदद

2 min read
Google source verification
Abha ID will be created for every beneficiary, patient data will be available on one click

Abha ID will be created for every beneficiary, patient data will be available on one click

नागौर. अब हर व्यक्ति का हैल्थ अकाउंट बनाया जाएगा, जिसमें डिजिटल रूप में व्यक्ति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। इससे व्यक्ति को अनावश्यक कागजात का रिकार्ड नहीं रखना पड़ेगा। इसमें डॉक्टर्स को रिपोर्ट दिखाने से लेकर रिपोर्ट अपलोड कर सकते हैं। इसे एक क्लिक पर डाउनलोड किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन की शुरुआत की है। इसके लिए मरीज का हैल्थ रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट रखने के लिए आयुष्मान भारत अकाउंट (आभा) बनाया जा रहा है। यह आईडी बनाने पर 14 अंकों का एक अकाउंट नम्बर अलॉट होगा, जिसमें संबंधित व्यक्ति ऐप के माध्यम से अपने चिकित्सा से संबंधित रिकॉर्ड, लैब रिपोर्ट, डॉक्टर का लिखा दवा का पर्चा, डॉक्टर नोट्स, इमेज, वैक्सीन आदि डिजिटल प्लेटफार्म पर सुरक्षित रख सकते हैं। डॉ. वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों की ओर से आभा आईडी बनाई जा रही है। लाभार्थी स्वयं भी अपनी आभा आईडी बना सकता है।

पुरानी रिपोट्र्स नहीं रखनी होगी

डॉ. वर्मा ने बताया कि हैल्थ अकाउंट बनाने से उसमें रिकॉर्ड का संधारण करने का फायदा मिलेगा। अक्सर देखते हैं कि मरीज डॉक्टर के पास पहुंचता है। डॉक्टर उससे बीमारी के बारे में जानकारी लेता है। पूर्व की जांच रिपोर्ट मांगता है, लेकिन उनका रिकॉर्ड नहीं होने से दिक्कत आती है। ऐसे दुबारा सारी रिपोर्ट आने के बाद उपचार में शुरू होता है। पुराना रिकॉर्ड रहे, तो डॉक्टर को बीमारी तलाशने में बड़ी मदद मिलती है।

मोबाइल में जनरेट हो जाएगा अकाउंट
यह अकाउंट मोबाइल में भी आराम से जनरेट हो जाएगा। इसके लिए व्यक्ति को प्ले स्टोर पर जाना होगा। यहां से आभा ऐप सर्च करें। इसके बाद लिंक खुल जाएगा। वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसको ओपन कर मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसमें संबंधित मोबाइल पर ओटीपी आएगी। इसको भरने के बाद नाम पता समेत अन्य जानकारियां भी पूरी करनी होगी। इसके बाद अकाउंट बन जाएगा।

जानिए, किस फंक्शन में क्या रख सकेंगे

लैब रिपोट्र्स : इसमें संबंधित व्यक्ति लैब का नाम, रिपोर्ट की स्थिति और स्थिति या बीमारी का रिकार्ड रख सकता है।
डॉक्टर की दवा का पर्चा : इसमें डॉक्टर्स और हॉस्पिटल का पर्चा रख सकते हैं। डॉक्टर्स या हॉस्पिटल का नाम और उनसे मिलने का समय का रिकार्ड शामिल है।

डॉक्टर्स नोट्स : डॉक्टर्स और अस्पताल ने संबंधित मरीज की जांच कर क्या लिखा है।
इमेज : इसमें एक्सरे, एमआरआई, सीटी स्कैन समेत अन्य जांचें रिपोर्ट अपलोड कर सकते हैं।

वैक्सीनेशन : यहां वैक्सीनेशन का रिकार्ड रख सकते हैं।
मेडिकल खर्च : उपचार में कितना खर्चा, उसकी राशि, पेमेंट मोड और उसकी रसीद शामिल है।