नागौर के बाद जिले में एक और रेल फाटक को लेकर बवाल शुरू हो गया। रेलवे की ओर से मेड़ता की फाटक संख्या सी-13 को स्थायी रूप से बंद किए जाने की कार्रवाई के बीच शहरवासियों ने विरोध किया। शहर के लोगों ने कहा कि रेलवे के इस निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे। इस फाटक को बंद नहीं करने देंगे। जानकारी के अनुसार बिचली फाटक बंद करने आए रेलवे के कार्मिकों के समक्ष शहर के लोगों ने विरोध जताया। तब काम रोका गया। सूचना पर मौके पर आरपीएफ तैनात की गई। शहर के लोगों ने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों के आवागमन की दृष्टि से मुख्य फाटक को बंद किए जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पहले भी रेलवे ने इस फाटक को बंद किया था, लेकिन शहरवासियों की मांग पर वापस खोला गया।