29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब अस्पताल नहीं ले जाना पड़ेगा भामाशाह कार्ड

आशाओं के माध्यम से योजना से जुड़े लोगों के घर तक पहुंचाने का किया जाएगा काम, इस संबंध में एनएचएम के एमडी ने दिए निर्देश, वितरण में शिथिलता हुई तो फिर कार्रवाई के दिए संकेत

2 min read
Google source verification
bhamashah yojna

bhamashah yojna

नागौर. अब इलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े दस्तावेजों को हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी। केवल इसकी बीमा पॉलिसी पत्र जाएंगे और संबंधित चिकित्सक को इनका पूरा इलाज करना पड़ेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बीएसबीवाई की पालिसी इसके पात्रों को दिए जाने का फैसला कर लिया है। इसी माह यह इसे योजना से जुड़े लोगों को लोगों को सौंपा जाएगा। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) की पॉलिसियां अब लाभार्थियों के घर तक पहुंचेगी। इससे लाभार्थियों को न केवल योजना की जानकारी मिलेगी बल्कि वे पॉलिसी पत्र को हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल भी कर सकेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस माह के आखिर तक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर युक्त ये पॉलिसियां ढाणी, गांव, कस्बों व शहर में रहने वाले लाभार्थियों तक पहुंचाएगा। इस संबंध में विभाग के शासन सचिव एवं एनएचएम के एमडी नवीन जैन ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके वितरण के लिए जिला स्तर से लेकर ब्लॉक, सीएचसी, पीएचसी व आशा स्तर की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।
इसमें रहेगी सभी जानकारियां
इसमें बीमा कवर रिन्यू जानकारी, भामाशाह में सम्मिलित प्रत्येक सदस्य का नाम, पॉलिसी नंबर के साथ-साथ मुख्यमंत्री का संदेश भी होगा। हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाने के दौरान नामवार सभी तथ्यों का इसमें अंकन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी दस्तावेजों को मांगने की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी। इसके बाद भी किसी ने अन्य दस्तावेज मांगे तो फिर इस पर पीडि़त विभाग में इसकी शिकायत कर सकता है।
घर-पर पहुंचेगी पॉलिसी, दिए निर्देश
अधिकारियों का कहना है कि यह पॉलिसी बमुश्किल चार से पांच दिनों में आ जाएगी। इसके बाद इसे आशा सहयोगिनियों के माध्यम से योजना से जुड़े लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बकायदा हर परिवार से इसको प्राप्त करने की रसीद भी ली जाएगी ताकि कोई भी परिवार इससे वंचित न सके। आशाओं के रिक्त पदों वाले क्षेत्रों में संबंधित एएनएम या एलएचवी इन पत्रों का वितरण करेंगी। जिलास्तर पर डीपीएम, आईईसी व आशा प्रभारी, ब्लॉक पर बीसीएमओ, बीपीएम व आशा फेसिलेटर, सीएचसी-पीएचसी स्तर पर चिकित्सा प्रभारी, एलएचवी व आशा सुपरवाइजर और इसके बाद एलएचवी, आशा सुपरवाइजर व आशा सहयोगिनियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में एनयूएचएम डीपीएम, शहरी पीएचसी प्रभारी अधिकारी, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, एलएचवी व आशा सहयोगिनी की जिम्मेदारी रहेगी।ं
&बीएसबीवाई पालिसी पत्र से ही योजना से जुड़े लोगों का अस्पतालों में इलाज हो जाएगा। इसके लिए अलग से अब भामाशाह स्वास्थ्य बीमा कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
डॉ. शीशराम चौधरी, जिला नोडल अधिकारी बीएसबीवाई एवं एडीशनल सीएमएचओ नागौर