2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : सूफी हमीदुद्दीन नागौरी का बड़ा उर्स, देशभर से पहुंचे जायरीन

पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने दरगाह में हाजरी देकर मजार शरीफ पर पेश की चादर  

2 min read
Google source verification
Big Urs of Sufi Hamiduddin Nagori

Big Urs of Sufi Hamiduddin Nagori, Jairine from across the country

नागौर. जिला मुख्यालय स्थित सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह में चल रहा सालाना उर्स पूरे परवान पर है। बुधवार को बड़ा उर्स अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जायरीन दरगाह में हाजरी देकर दुआएं मांगेंगे। मंगलवार को तीसरे उर्स के मौके पर पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने दरगाह में हाजरी देकर मजार शरीफ पर चादर पेश की।

इस मौके पर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा, मूण्डवा नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम सदावत, पूर्व सरपंच अनोपचन्द विश्नोई, पीसीसी सदस्य शौकत अली, दिलफराज खान, इंशाद खान, ओम मेघवाल, हारून लौहार, शकील बक्षी, कय्यूम गौरी, चांद मोहम्मद लौहार, मुशर्रफ अंसारी, पूर्व सरपंच खुर्शीद अहमद, मोहम्मद अली अंसारी, फारुख अंसारी, मोतीलाल चंदेल, हाजी रोशन खान, जफर पोलवाले, रियाज़ अंसारी, जाकिर कुरैशी सहित अनेक कांग्रेसजनों ने भी दरगाह में हाजरी देकर अकीदत के फूल पेश किए। दरगाह कमेटी के सदर अख्तर हुसैन पहलवान, सज्जादानशीन पीर अब्दुल बाकी चिश्ती सुलेमानी, काज़ी अता मोहम्मद, हनीफ भट्टी, आबिद आलवी, शाकिर खान चौहान, शरीफ कुरैशी, अली हुसैन खलीफा, असगर कुरैशी, मकबूल अंसारी, सहित अनेक पदाधिकारियों ने उनका इस्तकबाल किया।

रात को महफिलखाने में कुर्बान अली एंड पार्टी अजमेर, सलीम चिश्ती मुंबई, नईमुद्दीन-सरफुद्दीन एंड पार्टी सहित अनेक कव्वालों ने सूफी की शान में शानदार कलाम पेश किए। मंगलवार सुबह पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने भी मजार शरीफ पर चादर पेश कर दुआएं मांगी। बुधवार को बड़ा उर्स मनाया जाएगा। इस मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ से आने वाली चादर का जुलूस दोपहर 3 बजे शहर के तहसील चौक नागौर के शाहजहांनी मस्जिद के सामने से रवाना होकर हर साल की तरह इस बार भी परम्परागत मार्गों से गुजरता हुआ शाम करीब 5 बजे दरगाह पहुंचेगा।
शहर काजी मेराज उस्मानी ने बताया कि बड़े उर्स के मौके पर काजी कौन्सिल राजस्थान की तरफ से चादर पेश की जाएगी। दरगाह के महफिलखाने में लाइक ताज एंड पार्टी सिकन्दरा सहित अनेक कव्वाल पार्टियां कलाम पेश करेंगी। दरगाह मैदान में रात 10 बजे मनकबत तरही मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान व ड्योढ़ी पीर दरगाह के सज्जादानशीन पीर गुलाम शब्बर चिश्ती सुलेमानी द्वारा दीवान-ए-रौनक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। इसी प्रकार 10 जनवरी को कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।