
Bolero riding miscreants uprooted SBI ATM in Jodhiasi
नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में बुधवार रात को बोलेरो जीप में सवार होकर आए बदमाश एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने करीब सात मिनट में एटीएम उखाड़ने की घटना को अंजाम दे दिया। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने के लिए बोलेरो जीप का सहारा लिया। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई घटना के अनुसार बोलेरो सवार बदमाश रात करीब 1 बजकर 16 मिनट पर वहां पहुंचे तथा एटीएम को चैन से बोलेरो के बांधकर झटके से तोड़ दिया। पहले झटके में सफल नहीं हुए तो दुबारा झटका दिया, जिससे एक बारगी लाइट की तेज रोशनी हुई और एटीएम उखड़कर कर बाहर आ गिरा। इसके बाद बदमाशों ने आराम से बोलेरो में एटीएम रखा और फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार बैंक प्रबंधन ने एटीएम पर कोई कार्ड नहीं रखा और न ही घटना के समय सायरन बजा, इसलिए सर्दी की रात होने के कारण गांव के लोग भी नहीं जागे और बदमाश आराम से एटीएम उखाड़ कर ले गए।
Published on:
28 Dec 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
