28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां केवल 7 मिनट में एटीमएम उखाड़ ले गए बदमाश, देखें पूरा वीडियो

एटीएम में थे 24 लाख 26 रुपए, सालभर पहले भी हुई थी ऐसी ही एटीएम लूट की वारदात, उस समय था सीबीआई का एटीएम, इस बार एसबीआई का  

less than 1 minute read
Google source verification
Bolero riding miscreants uprooted SBI ATM in Jodhiasi

Bolero riding miscreants uprooted SBI ATM in Jodhiasi

नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में बुधवार रात को बोलेरो जीप में सवार होकर आए बदमाश एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने करीब सात मिनट में एटीएम उखाड़ने की घटना को अंजाम दे दिया। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने के लिए बोलेरो जीप का सहारा लिया। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई घटना के अनुसार बोलेरो सवार बदमाश रात करीब 1 बजकर 16 मिनट पर वहां पहुंचे तथा एटीएम को चैन से बोलेरो के बांधकर झटके से तोड़ दिया। पहले झटके में सफल नहीं हुए तो दुबारा झटका दिया, जिससे एक बारगी लाइट की तेज रोशनी हुई और एटीएम उखड़कर कर बाहर आ गिरा। इसके बाद बदमाशों ने आराम से बोलेरो में एटीएम रखा और फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार बैंक प्रबंधन ने एटीएम पर कोई कार्ड नहीं रखा और न ही घटना के समय सायरन बजा, इसलिए सर्दी की रात होने के कारण गांव के लोग भी नहीं जागे और बदमाश आराम से एटीएम उखाड़ कर ले गए।