
car and truck accident in didwana : 4 killed in car accident didwana
डीडवाना.
शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर मीठड़ी में मंगलवार रात दर्दनाक हादसा ( car and truck accident in didwana ) हो गया। यहां एक कार व ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें। शहर के फतेहपुरी गेट निवासी 4 लोगों की मौके पर ही मौत ( didwana.accident news ) हो गई।
यह है पूरा मामला ( four killed in accident in didwana )
जानकारी के अनुसार एक युवक सीकर में किसी चिकित्सक को एलर्जी सम्बन्धी परामर्श लेने गया था, अन्य तीन दोस्त भी उसके साथ थे। हादसा तब हुआ जब चारो युवक कार में सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान मिठड़ी के पास कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें फतेहपुरी गेट निवासी 24 वर्षीय अमीर पुत्र अब्दुल कलाम खत्री, 25 वर्षीय इरशाद पुत्र मोहम्मद अब्दुल कलाम बगड़, 25 वर्षीय अफजल पुत्र हाकम अली बगड़ और 26 वर्षीय यूसुफ पुत्र गफ्फार गौरी की मौत हो गई।
सैकडों की संख्या में लोग हुए जमा ( car accident in nagaur )
हादसे में जान गंवाने वाले चारों युवकों के शवों को शहर के बांगड़ अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी के बाद सैकडों की संख्या में लोग अस्पताल में एकत्र हो गए। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यह खबरे भी पढ़ें...
Updated on:
27 Nov 2019 12:02 am
Published on:
26 Nov 2019 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
