
CCTV Camera will be installed in merta city of nagaur
मेड़ता सिटी.पुलिस-प्रशासन की पहल पर नगरपालिका की ओर से शहर में चिह्नित किए गए 60 स्थानों पर अब जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से लगने वाले सीसीटीवी कैमरों से शहरवासियों को नए साल की सौगात मिलेगी। नगर पालिका ने सीसीटीवी कैमरों के लिए गुरुवार को टेंडर भी जारी कर दिए, अब शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्रवणराम चौधरी ने बताया कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से नगरपालिका की ओर से शीघ्र ही पूर्व में चिह्नित किए गए 60 स्थानों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाएंगे। नगरपालिका की ओर से इस कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए है। नगरपालिका 30 लाख 39 हजार रुपए की लागत से शहर में 60 सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी। सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद शहर में चोरी की वारदातों व अपराधियों पर लगाम लगेगी। साथ ही पुलिस को अनुसंधान करने में भी सीसीटीवी कैमरों के जरिए मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि करीब साल भर पूर्व सीएलजी की बैठक के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की कवायद शुरू हुई थी। इसके बाद प्रसाशनिक व पुलिस अधिकारियों ने पालिका टीम के साथ शहर के 60 महत्वपूर्ण स्थलों का भी चयन किया था, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए नगरपालिका की ओर से पूर्व में एक बार टेंडर प्रक्रियां भी हो चुकी थी। उचित दरों पर टेंडर नहीं होने से प्रक्रियां निरस्त कर दी गई थी। अब पालिका ने नए सिरे से सीसीटीवी कैमरों के लिए टेंडर जारी किए है। शीघ्र ही 30 लाख 49 हजार की लागत से काम भी शुरू हो जाएगा।
इन स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
शहर के ह्रदय स्थल चारभुजा मंदिर चौक, पुराना राजकीय चिकित्सालय, माणक चौक, सब्जी मंडी, गांचा बाजार, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, नगर पालिका बस स्टैंड, पालिका तिराहा, नगरपालिका चौराहा, घाणा बाजार, पुरानी कचहरी रोड, सार्वजनिक उद्यान, कचहरी रोड सहित शहर के चिह्नित किए गए प्रमुख 60 स्थलों पर नगरपालिका की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने प्रस्तावित है। सभी कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस थाना मेड़ता सिटी के एक कक्ष में स्थापित किया जाना भी प्रस्तावित है। इन सभी कैमरों की मॉनिटरिंग पुलिस थाने में लगी एक बड़ी एलईडी से की जा सकेगी।
Published on:
28 Dec 2017 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
