
नागौर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सुखबीर सिंह चौधरी सहित कई नेताओं ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और ज्योति मिर्धा ने सुखबीर सिंह को दुपट्टा पहनाकर उन्हें बीजेपी जॉइन कराई। बीजेपी के लिए यह कदम काफी अहम हो सकता है।
जयपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थिति में नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला बीसूका उपाध्यक्ष सुखवीर चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ लादूराम, मनमोहन चौधरी, विजेन्द्र बसवाना, भीमसिंह गौड़, तेजाराम चौधरी, श्रवणराम, अमृताराम जाजड़ा, आदुराम लेगा, दिनेश वैष्णव सहित कांग्रेस छोड़कर आए कई जनप्रतिनिधियों ने भी बीजेपी जॉइन की।
इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की रीति नीति से मोहभंग हो चुका है। बीजेपी से प्रभावित होकर नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस नेता अब बीजेपी में आ रहे हैं। इस दौरान पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा तथा डॉ. हापुराम चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
सुखबीर सिंह चौधरी सहित दर्जन भर कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी को आस है कि इस बार खींवसर में जीत पक्की है। ज्योति मिर्धा ने एक्स पर लिखा कि खींवसर में भाजपा का कारवां लगातार बढ़ रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार उपचुनाव में खींवसर विधानसभा सीट पर सभी के सहयोग से पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिलने जा रहा है।
राजस्थान की हॉट सीट में से एक खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां से भाजपा ने रेवंतराम डांगा को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने रतन चौधरी को चुनावी रण में उतारा है। वहीं, आरएलपी ने इस सीट पर बड़ा दांव खेलते हुए हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को टिकट दिया है। ऐसे में यह मुकाबला हनुमान बेनीवाल के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।
संबंधित विषय:
Updated on:
04 Nov 2024 01:52 pm
Published on:
04 Nov 2024 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
