नागौर. शहर के मानासर रेलवे फाटक एलसी-64 पर पिछले पांच साल से बन रहे आरओबी के अब जल्द पूरा होने की उम्मीद है। पिछले छह महीने से एक दुकान के कारण रुके कार्य को अब गति मिलने की उम्मीद है, क्योंकि शनिवार को एनएच, जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो मंजिला दुकान को ध्वस्त कर दिया। इसको लेकर दो दिन पहले दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया था। वहीं दुकान के मालिक के खाते में मुआवजा राशि 26 लाख रुपए पहले ही जमा करवा दी थी।