
Nagaur Sage giving check of zodiac sign for cows
नागौर. भगवान संसार में सब जगह मौजूद हैं। केवल भगवान को संकट में याद करने वाला भक्त संसार में मौजूद होना चाहिए। संकट में भक्त की पुकार सुनकर भगवान दौड़े चले आते है। यह विचार श्रीबालाजी सेवा धाम के महंत बजरंगदास ने भागवत कथा में व्यक्त किए। वे चेनार गांव की बड़की बस्ती में सोलंकी परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में सोमवार को प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने भक्त प्रहलाद का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हिरण्याकश्यप ने जब प्रहलाद को ललकारते हुए पूछा कि बता तेरा भगवान इस पाषाण के खम्भे में कहां है? प्रहलाद ने मुस्कुराते हुए कहा कि हां इस खम्भे में ही नहीं संसार के सब स्थानों में भगवान का वास है। हिरण्याकश्यप के खम्भे पर तलवार का वार करते ही खम्भ फाड़ कर भगवान नृसिंह रूप में प्रकट हुए और संकट में प्रहलाद की रक्षा की।
प्रसंग में गजेन्द्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए कहा कि शक्तिशाली गजराज भी जब ग्राह के जबड़े में फंस गया तो भगवान ने आकर उसे मुक्त कराया। मोह के संसार रूपी सागर में हम गजराज बनकर डूब रहे हैं और काल रूपी ग्राह ने हमें जकड़ रखा है। इस काल रूपी ग्राह से हमें केवल भगवद भक्ति ही संसार सागर के मोह में डूबने से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि सनातन परम्परा में जीवन के लिए बनाए चार आश्रमों में गृहस्थ आश्रम ही सर्वश्रेष्ठ है। गृहस्थ जीवन से ही संतों का पादुर्भाव होता है। गृहस्थ व्यक्ति ही सब प्रकार के नियमों का पालन करते हुए भगवद भजन में लग सकते हैं।
कृष्ण जन्मोत्सव की सजाई झांकी
कथा में राम एवं कृष्ण जन्मोत्सव की सजीव झांकी सजाई गई। भजनों की संगीतमय प्रस्तुति पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमने लगे। इस अवसर पर महंत बजरंग दास व पदमाराम कुलरिया ने महावीर गौशाला में 51-51 हजार रुपए की सहयोग राशि का चेक गौशाला के प्रतिनिधियों हरिराम धारणिया, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, बालकिशन भाटी एवं बजरंग लाल शर्मा को भेंट किया। कथा आयोजक नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी, पूर्व उप प्रधान जंवराई सोलंकी, सुखराम सोलंकी, सिमरन, रेशमा, अखिलेश सोलंकी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत, भंवरसिंह मकोड़ी, भगवानाराम तांडी, जगदीश बागडिय़ा, हीरालाल भाटी, रामसिंह सोलंकी, जगदीश सांखला, रामेश्वर भाटी, माणकचंद सांखला, हनुमान भाटी, चेतन सांखला, फताराम गटेला, रमेश सोलंकी, पार्षद अमित सारस्वत, दिनेश देवड़ा, सचिन व कमल भाटी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Published on:
22 May 2018 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
