
Brides at Mass Attitudes Conference of Multani Society in Loharpura, Nagaur
नागौर. शहर के लोहारपुरा स्थित किदवई कॉलोनी के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खेल मैदान में रविवार को मुल्तानी समाज के 28 जोड़ों का सामूहिक निकाह सम्पन्न हुआ। मुल्तानी आहनगरान सोशियल सोसायटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में काजी मोहम्मद मेराज उस्मानी की कयादत में निकाहख्वानी की रस्म अदा करवाई गई। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन द्वारा निकाह कबूल है-कबूल है- कबूल है बोलते ही परिसर तालियों से गूंज उठा। निकाह की रस्म के बाद दावत व परस्पर बधाई का दौर चला। सामुहिक निकाह सम्मेलन में बीकानेर , जोधपुर , अजमेर ,भीलवाड़ा, निम्बाहेड़ा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर , जयपुर, कोटा , नीमच, इंदौर एवं अहमदाबाद से समाज के लोगों ने शिरकत की।
तोपचौक में एकत्रित हुई बारातें
सोसायटी की ओर से हुए सामूहिक निकाह सम्मेलन का हिस्सा बने दूल्हों की बारात बैंड बाजों के साथ अपने-अपने गरों से रवाना होकर तोपचौक में एकत्रित हुई । इसके पश्चात सभी दूल्हे तोपचौक से सूफी साहब की दरगाह के लिए रवाना हुए। यहां पर दुआ के साथ खुशहाली की कामना की गई। तकरीबन पौन घंटे बाद सूफी साहब की दरगाह से बारात सामूहिक निकाह सम्मेलन स्थल की ओर रवाना हुई। बारातें निकाह स्थल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद शहर काजी मोहम्मद मेराज उस्मानी की कयादत में निकाह की रस्म शुरू हुई। दूल्हा-दुल्हन द्वारा निकाह कबूल करने के बाद मुबारकबाद देने का दौर शुरू हो गया। निकाह के बाद दूल्हों की सलामी के साथ ही दुल्हनों को तोहफा दिया गया। इसके बाद दूल्हा व दुल्हन के रिश्तेदार दावत में शामिल हुए। सोसायटी की ओर से व्यवस्थाएं बनाने के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई थीं।
यह हुए शामिल
निकाह सम्मेलन में नगरपरिषद के सभापति कृपाराम सोलंकी, दिल्ली के सज्जनसिंह कालेर, झुंझुनूं के शिवकरण जानू, इंदौर के हाजी अल्लानूर, मुस्लिम एज्यूकेशनल वेलफेयर सोसायटी, कुचामनसिटी के अध्यक्ष शकील अहमद, जाकिर हुसैन, पेंशनर्स समाज बीकानेर के मो. अनवर, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष काजी मो. इकबाल, बीकानेर रंगरेज समाज के अध्यक्ष मो. रमजान, मुल्तानी समाज इंदौर के मो. अनवर, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. एम. पी. गोस्वामी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अय्यूबअली परिहार, ओमप्रकाश मेघवाल, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. जावेद गौरी, बासनी सरपंच हाजी मो. सरदार, कुम्हारी के पूर्व सरपंच खुर्शीद अहमद, उपसरपंच मो. जिन्नाह, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक दुर्गासिंह उदावत, मदरसा बोर्ड सदस्य राशिद खान, मो. सलीम सिलावट, सैयद अजीजअली, मो. शरीफ कुरैशी, रफीद्दीन अंसारी, काजी अतामोहम्मद, मो. असलम, नौशाद खां, तौफीक रजा, जमील अहमद सोरगर, पीरमोहम्मद, हाजी शकीर खां चौहान सोसायटी के सचिव तंजील अहमद रांझेवाले एव खुर्शीद मुबारक आदि शामिल हुए।

Published on:
01 Jan 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
