5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

NAGAUR PATRIKA..भागवत के दौरे को लेकर शहर में संबंधित रूट की सडक़ें नई बनी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई…video

नागौर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत रविवार को नागौर पहुंचे। सरसंघचालक भागवत यहां पर तीन दिन रहकर शारदा बाल निकेतन विद्यालय में चल रहे स्वयंसेवकों के शारीरिक,मानसिक एवं बौद्घिक विकास के शिक्षा वर्ग के शिविर में भाग लेने के साथ ही शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। आने वाले रास्तों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था […]

Google source verification

नागौर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत रविवार को नागौर पहुंचे। सरसंघचालक भागवत यहां पर तीन दिन रहकर शारदा बाल निकेतन विद्यालय में चल रहे स्वयंसेवकों के शारीरिक,मानसिक एवं बौद्घिक विकास के शिक्षा वर्ग के शिविर में भाग लेने के साथ ही शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। आने वाले रास्तों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आने के बाद सरसंघचालक भागवत सीधा विश्राम स्थल चले गए। सूत्रों की माने तो सोमवार को सुबह शिविरार्थियों के शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इधर आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाइपास से शारदा बालनिकेतन की ओर आने वाले रास्ते को बेरीकेडिंग लगाकर फिलहाल बंद कर दिया गया है। यहां मोड पर ही पुलिस चौकी भी अस्थाई तौर पर बना दी गई। ताकि कोई अप्रिय स्थित न उत्पन्न हो सके। इधर इनके दौरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन रोड पर भी डामर व कंक्रीट बिछाकर इसका कायापलट कर दिया गया।लंबे समय से इस मार्ग पर गड्ढों के होने के बाद भी बजट का अभाव बताकर सडक़ निर्माण से किनारा करने वाले जिम्मेदारों की इस चुस्ती से शहरवासी सुखद आश्चर्य में रहे। शहरवासियों की माने तो उनका कहना था कि सरसंघ चालक इस दौरे ने नई सडक़ ही बनवा दी। भगवान, भागवत को हर साल भेज दिया करो, ताकि शहर तो व्यवस्थित हो सके।
आरएसएस के सरसंघ चालक शाम को करीब साढ़े पांच बजे नागौर पहुंचे। सडक़ के रास्ते कार से होते हुए प्रशासनिक लवाजमे के साथ सीधा कार्यक्रम स्थल पहुंचे, लेकिन कोई कार्यक्रम नहीं था। इसलिए सीधा इनको विद्यालय परिसर स्थित इनके विश्राम स्थल पर ले जाया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे विद्यालय परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। विद्यालय के चारों ओर पुलिसकर्मी तैनात नजर आए। विद्यालय की ओर आने-जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। गंदगी में लबरेज रहने वाला शारदापुरम मार्ग लंबे समय के बाद पूरी तरह से चमकता रहा।
रेलवे स्टेशन रेाड से गड्ढे हुए गायब
शहर के रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग पर सुबह डामर कंक्रीट बिछती नजर आई। थोड़ी ही देर में इस पूरे मार्ग पर डामर-कंक्रीट बिछाए जाने के बाद इसे रोलर चलाकर समतल कर दिया गया। इसके बाद यह पूरा मार्ग भी चमकता रहा। इस रास्ते से शहरवासी रोजाना की तरह गुजरे तो फिर इस पूरी सडक़ का रंग बदला देखकर परस्पर आश्चर्य व्यक्त करते रहे। इस दौरान पता चला कि सरसंघचालक भागवत इस मार्ग से गुजर सकते हैं, इसकेा ध्यान में रखते हुए सडक़ को पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया गया। यहां चाय की दुकान पर बैठे कालूराम, सोहन, कुलदीप, रमेश का कहना था कि सरसंघचालक भागवत ऐसे ही हर साल नागौर आ जाया करें तो फिर तो शहर का रंग ही बदल जाएगा। भगवान करे, कि सरसंघचालक भागवत हर साल यहां पर आ जाया करें। कुल मिलाकर रेलवे स्टेशन रोड एवं शारदापुरम मार्ग की स्थिति लंबे समय से खराब थी, लेकिन इस दौरे तो सडक़ की किस्मत ही बदल दी।