12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर आज से इन 8 ट्रेनों का ठहराव

Indian Railways: राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित करणी माता का मंदिर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस रेलवे स्टेशन पर आज से 8 ट्रेनों का ठहराव होगा।

Train
ट्रेन (फोटो: पत्रिका)

Indian Railways: नागौर/मेड़ता रोड। रेलवे प्रशासन ने करणी माता मंदिर के श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक रेलवे स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव आज से चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देशनोक रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का प्रायोगिक आधार पर ठहराव किया गया है। इसके तहत ट्रेन 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) जो 9 जून से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर सुबह 10.52 बजे आकर 10.54 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में ट्रेन 19226,जमूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) जो 8 जून से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर 9 जून से दोपहर 4.06 बजे आकर 4.08 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) जो 9 जून से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर उसी दिन रात्रि 10.34 बजे आकर 10.36 बजे प्रस्थान करेगी , जबकि वापसी में ट्रेन 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस (प्रतिदिन) जो 9 जून से जमूतवी से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर 10 जून से रात्रि 1 बजे आकर 1.02 बजे प्रस्थान करेगी।

डीआरएम के अनुसार ट्रेन 22463, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 13 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह 14 जून से देशनोक स्टेशन पर सुबह 6.56 बजे आकर 6.58 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में ट्रेन 22664,बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 10 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर शाम 6.34 बजे आकर 6.36 बजे प्रस्थान करेगी। सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट का भी देशनोक स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया है।

यह भी पढ़ें: सिंधु का पानी अब राजस्थान लाने की तैयारी, बनेगी 200 किलोमीटर नहर और 12 सुरंग

ट्रेन 22737, सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट ( द्विसाप्ताहिक) जो 10 जून से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर तीसरे दिन 12 जून को सुबह 11.42 बजे आकर 11.44 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में ट्रेन 22738, हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 13 जून से हिसार से प्रस्थान करेगी। वह देशनोक स्टेशन पर उसी दिन शाम 7.52 बजे आकर 7.54 बजे प्रस्थान करेगी।


यह भी पढ़ें

पीलूपुरा में हुई गुर्जर महापंचायत में इन मांगों पर बनी सहमति, फिर पटरियां उखाड़ने की कोशिश क्यों, जानें