5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

लोक देवता वीर तेजाजी की जयंती समारोह पर आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरूखरनाल में कबड्डी महासंग्राम : पहले दिन हरियाणा व यूपी जीते आठ टीमें ले रहीं भाग

3 min read
Google source verification
खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

नागौर. जिले के खरनाल कस्बे में लोक देवता वीर तेजाजी की 950वीं जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई।

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, सीआईएसएफ, भारतीय रेलवे, राजस्थान पुलिस एवं राजस्थान की टीमें शामिल हैं

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच उत्तरप्रदेश व सीआईएसएफ की टीम के बीच खेला गया, जिसमें उत्तरप्रदेश की टीम ने 46-24 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच दिल्ली व हरियाणा के बीच हुआ, जिसमें हरियाणा की टीम 49-31 के अंतर से विजयी रही।

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 फरवरी को होगा। विजेता को एक लाख व उप विजेता को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

मुख्य अतिथि डॉ. चौधरी ने कहा कि खरनाल की धरती पर राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाना गौरव की बात है। इस तरह के आयोजन न केवल खेलों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि यहां के खिलाडिय़ों को मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं। पूर्व उप प्रधान फिड़ौदा ने कहा कि तेजाजी के जन्मोत्सव को खेलों के रंग रूप में मनाना युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाला है।

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज दोपहर दो बजे हुआ। इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी पहुंचे है। पहले दिन खेले गए मैचों में प्रो कबड्डी यूपी योद्धा से आशीष नागर, यू मुंबा से शिवम ठाकुर, बंगाल वॉरियर्य के प्रशांत, गुजराज जाइंट से मनोज सहित कई स्टार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले मैचों में प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी सहित प्रो कबड्डी के कई खिलाड़ी खेलेंगे।

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

प्रो कबड्डी के खिलाड़ी पहुंचे

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, सीआईएसएफ, भारतीय रेलवे, राजस्थान पुलिस एवं राजस्थान की टीमें शामिल हैं।

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

नागौर. कबड्डी प्रतियोगिता में रेडर को आडट करने का प्रयास करता खिलाड़ी।

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

जयंती समारोह के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अतिथियों ने तेजाजी व हनुमान जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. हापूराम चौधरी व पूर्व उप प्रधान जानाराम फिड़ौदा रहे। विशिष्ट अतिथियों में उप सभापति सदाकत अली, डॉ. रामलाल कृषक, राजेन्द्र जांगीड़, कृपाराम गहलोत, हरीश मिर्धा, श्रीपाल इनाणियां, दिनेश गोलिया, जिला परिषद सीईओ रणजीत गोदारा आदि रहे।

खरनाल में कबड्डी महासंग्राम

नागौर. तेजाजी जयंती समारोह के शुभारम्भ पर हनुमानजी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते अतिथि।