नागौर। मकराना विधायक श्रीराम भींचर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विधायक भींचर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का गाली दे रहे हैं।
इस वीडियो में विधायक भींचर एक व्यक्ति को कह रहे हैं कि उन्हें उसकी मेहरबानी की जरूरत नहीं है, जिस पर व्यक्ति जवाब देता है कि ‘आपको जनता की जरूरत नहीं है तो मेहरबानी की जरूरत क्या होगी।’
इस पर विधायक एक बार फिर कहते हैं, ‘आपकी मेहरबानी की जरूरत नहीं है मुझे।’ इस पर व्यक्ति वापस बोलता है, ‘चुनाव तो फिर से लड़ रहा होगा, हम भी वोटर हैं।’
विधायक पूछते हैं, क्या? व्यक्ति बोलता है, ‘हम भी वोटर हैं।’ इस पर विधायक देते गाली देते हुए बोलते हैं कि और कुछ कहना है क्या। वे एक ही गाली को दो बार बोलते हैं।