
Manphool of Medas arrested while selling MD in Nagaur
नागौर. कोतवाली थान पुलिस ने सोमवार को शहर में प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिक्री के 35 हजार रुपए, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा व कार भी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशन में नागौर डीएसपी विनोद कुमार सीपा व थानाधिकारी नरेन्द्र जाखड़ के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली थाने की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम के एसआई सुखराम ने मय टीम कार्रवाई करते हुए शहर के हनुमान बाग कॉलोनी क्षेत्र में मेड़ास निवासी आरोपी मनफूल उर्फ रामफूल के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 27.80 ग्राम एवं अवैध मादक पदार्थ बिक्री के नकद 35 हजार रुपए, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा व परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
नागौर में बढ़ रहे कोरोना के रोगी, नहीं जागा प्रशासन
नागौर. जिला मुख्यालय के जेएलएन राजकीय अस्पताल में पिछले सात दिन 14 कोरोना रोगी सामने आ चुके हैं। रविवार को भी चार नए रोगी सामने आए। इसके बावजूद कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि आए दिन कोरोना के नए रोगी सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद न तो मास्क को लेकर कोई गाइडलाइन जारी हो रही है और न ही सोशल डिस्टेंस को लेकर, ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गौरतलब है कि पिछले सात दिन में जो 14 रोगी मिले हैं, उनमें से 12 जेएलएन अस्पताल में ही भर्ती थे, जिनकी जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई। रविवार को जेएलएन के कोरोना वार्ड में 4 कोरोना मरीज भर्ती किए गए। गौरतलब है कि इन दिनों सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों में चिकित्सकों की हड़ताल होने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी अधिक आ रही हैं।
Published on:
03 Apr 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
