
MLA Hanuman beniwal in Barmer
नागौर. कांग्रेस और भाजपा दोनों रिफायनरी के नाम पर बाड़मेर सहित प्रदेश को गुमराह कर रहे है, पहले कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय नेता से रिफायनरी का शिलान्यास करवाया और अब भाजपा प्रधानमंत्री से फिर से शिलान्यास करवा रही है। लेकिन रिफायनरी निर्माण को लेकर हुए एमओयू को आज तक सार्वजनिक नहीं किया और नमक के लिए संरक्षित क्षेत्र पर रिफायनरी लगाने की बातें सरकार कर रही है और यहां सरकार की दोगली नीतियों की वजह से निवेशकों को भी आघात लगा। यह बात खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सभाओ में कही। बेनीवाल ने जन सभाओं में आगामी 7 जनवरी को लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। विधायक का विभिन्न स्थानों पर लोगों ने स्वागत भी किया।
बेनीवाल ने कहा कि यह रैली जन आंदोलन का माध्यम होगी, जिसमें अन्नदाता और राज्य का जवान अपने हक के लिए एक स्वर में आवाज बुलंद करेगा, जो व्यवस्था परिवर्तन का भी बहुत बड़ा आगाज होगा और सत्ता लोलुपों को सत्ता से बेदखल करके आम आदमी की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भूमिका स्थापित करने में बहुत बड़ा कदम निभाएगी। बेनीवाल ने कहा कि राज्य भर से युवा और किसान अपने संसाधनों से बाड़मेर मुख्यालय पर पांच लाख की तादाद में जुटेंगे।
प्राकृतिक संसाधनों से सम्पन्न प्रदेश का राजस्व लाभ ले रही हैं चंद कंपनियां
बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतियां ऐसी बनी हैं कि जिसमें आम आदमी और किसान के लाभ की कोई नहीं सोचता और चंद लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बाड़मेर का उदाहरण देते हुए कहा कि तेल और गैस के राजस्व का लाभ राज्य को कितना मिला और कितना मिलना चाहिए उसपे किसी भी सरकार ने मंथन नहीं किया और नतीजा यह हुआ कि करोड़ों का तेल चोरी हो गया, जिसमें कोई भी बड़ी कार्यवाही आज तक नही हुई। बेनीवाल ने शनिवार को बाछड़ाउ, सूरते की बेरी, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, खुडाला, भाटाला,सड़ा, कादा नाड़ी, रंगाला, सिणधरी आदि स्थानों में सभाएं कर रैली में आने का आह्वान किया।
रोड़ शो व जन सभाओ में उमड़ रही है भीड़
विधायक हनुमान बेनीवाल के हाल ही में बायतु, बालोतरा व आज धोरीमन्ना में हुए रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी वहीं गांवों की नुकड़ सभाओं में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बेनीवाल ने जगह-जगह पर लोगों की समस्याओं को भी सुना। वहीं ज्ञापन देने वालों का भी हुजूम विधायक के दौरे में उमड़ा रहा है।
रविवार को रहेंगे यहां दौरे पर
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल रविवार को बाड़मेर जिले की हुंकार महारैली को लेकर तारातरा, पन्नोनियों का तला, शहीद धर्माराम की मूर्ति पर माल्यापर्ण कार्यक्रम लीलसर, ईसरोल, नेतराड़, नेहरों की नाड़ी, नवातला राठोडान, भूणिया, बामणोर आदि स्थानों के दौरे पर रहेंगे।
Published on:
30 Dec 2017 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
