
MLA Hanuman beniwal in Barmer for hunkar raily
नागौर. बाड़मेर में आगामी 7 जनवरी को प्रस्तावित हुंकार रैली पार्ट-2 को लेकर खींवसर विधायक इन दिनों तूफानी जनसम्पर्क कर रहे हैं। विधायक बेनीवाल के जनसम्पर्क में उमड़ रही भीड़ दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। गत सप्ताह भर जैसलमेर व बाड़मेर में जनसम्पर्क करने के बाद पिछले दो दिन से बेनीवाल एक बार फिर रैली के लिए जनसम्पर्क करने बाड़मेर पहुंच गए हैं। एक ओर जहां बेनीवाल गांव-कस्बों में लोगों से समर्थन मांग रहे हैं, वहीं बाड़मेर-जैसलमेर के लोग भी उन्हें सुनने के लिए देर रात तक उनका कड़ाके की सर्दी में इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
बुधवार को बाड़मेर दौरे पर रहे विधायक बेनीवाल ने कल्याणपुर, पातासर, नवातला पाटौदी, रिछोली, कुंपलिया, पटियाल, मलवा, खट्टू आदि गांवों में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार में दूरदृष्टि का अभाव है, इस वजह से प्रदेश में कई संकट उतपन्न हुए। बेनीवाल ने आगामी 7 जनवरी को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली किसान हुंकार महारैली में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए, इसके बावजूद मूलभूत सुविधाओं का अभाव प्रदेश के कई कौनों में हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए 2018 में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई हमको मिलकर लडऩी है।
विधायक ने कहा कि बिजली उत्पादन में राजस्थान की अच्छी स्थिति होने के बावजूद समय पर बिजलीं नहीं मिल रही है, सरकार विजिलेंस की आड़ में किसानों का शोषण कर रही है ऐसे में हमें यह मिलकर सोचना होगा और वर्षो से शोषण कर रहे नेताओं को भी सबक सिखाना होगा। विधायक ने कहा कि तेल उत्पादन का राजस्व राज्य को सही रूप से नहीं मिल पा रहा है और सरकार कंपनियों पर कोई लगाम नहीं लगा रही है।
बेनीवाल ने कहा कि बड़े- बड़े दावों के बावजूद आम आदमी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए तरसता है।
विधायक ने पातासर गांव में कारगिल शहीद भीखाराम की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया और लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर विधायक के साथ कई छात्र नेता व जन -प्रतिनिधि साथ रहे।
विधायक ने कल्याणपुर से अपना दौरा शुरू किया, उसके बाद पातासर, नवातला, पाटोदी, रिछोली, कुम्पलिया, मलवा खट्टू आदि गांवों में जन सम्पर्क किया।
आज रहेंगे इन स्थानों के दौरे पर रहेंगे
राम नगर -बाड़मेर, घोनरी नाड़ी, चवा,सरणू , केरली नाड़ी, बायतू ,बालोतरा आदि स्थानों में जन सभा करेंगे।
Published on:
28 Dec 2017 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
