6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

ब्याज पर रकम दी फिर डरा-धमका कर देह शोषण

- नहीं मानी तो अश्लील वीडियो कर दिया वायरल-महिला थाने में मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
डरा-धमका कर देह शोषण

ब्याज पर ली रकम नहीं चुकाने वाली एक विवाहिता एक सूदखोर के चंगुल में फंस गई। डरा-धमका कर देह शोषण और फिर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। मामला महिला थाने में दर्ज हुआ। इसकी जांच कोतवाली सीआई रामेंद्र सिंह हाडा कर रहे।


नागौर. ब्याज पर ली रकम नहीं चुकाने वाली एक विवाहिता एक सूदखोर के चंगुल में फंस गई। डरा-धमका कर देह शोषण और फिर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। मामला महिला थाने में दर्ज हुआ। इसकी जांच कोतवाली सीआई रामेंद्र सिंह हाडा कर रहे।

पुलिस के अनुसार विवाहिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि करीब छह महीने पूर्व उसका पति बीमार था। उसे पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने फकीरों का चौक निवासी मेहरदीन से ब्याज पर दस हजार रुपए उधार लिए। इसमें उसने पांच हजार लौटा भी दिए। एक दिन मेहरदीन उसके घर आया, इस दौरान उसका पति बाहर गया हुआ था। मेहरदीन ने डरा-धमकाकर बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वो डिप्रेशन में आ गई और बीमार रहने लगी, इस बीच मेहरदीन फिर उसके पास आया और उसकी बीमारी सही कराने का झांसा देकर जोधपुर ले गया जहां डॉक्टर नहीं होने का कहकर उसे एक होटल में रुकवाया। यहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उससे बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वो आए दिन वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका देह शोषण करता रहा। बार-बार उसकी धमकी से तंग आकर जिस दिन उसने जाने से मना किया तो मेहरदीन ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता का मेडिकल कराया है। मामले की जांच कोतवाली सीआई रामेंद्र सिंह हाडा कर रहे हैं।

स्मैक के नशे ने बिगाड़े मजे, पांच गिरफ्तार
-कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई, चार मामले दर्ज
नागौर. अवैध मादक पदार्थ स्मैक का नशा करने वालों के खिलाफ सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने अभियान चलाया। पांच नशेडिय़ों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

कोतवाली सीआई रामेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि शहर में बढ़ती नशाखोरी के चलते एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है। एएसपी सुमित कुमार व नागौर सीओ ओमप्रकाश गोदारा के सुपरविजन में कार्रवाई के लिए टीम गठित कर अलग-अलग इलाकों में दबिश दी गई। कोतवाली एसआई शिव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूफी साहब की दरगाह के पास दबिश देकर स्मैक पीते मोहम्मद फारूख (26) निवासी खत्रीपुरा तो लाल सागर तालाब के पास से जाकिर खां (49) निवासी कुम्हारी दरवाजा को गिरफ्तार किया। एसआई लक्ष्मीनरायण की अगुवाई में टीम ने फलौदी बस स्टैण्ड के पास से स्मैक का नशा लेते सुनील आचार्य (22) निवासी नकाश गेट और राजवीर सिंह (23) निवासी सींगड़ को गिरफ्तार किया। एक अन्य कार्रवाई एसआई महेंद्र सिंह ने झड़ा तालाब के पास की जहां स्मैक पीते महेश सैन(25) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

डोडा-पोस्त और गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

नागौर. कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करते एक जने को गिरफ्तार कर उससे डोडा-पोस्त और गांजा बरामद किया है। सीआई रामेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चल रहा है। एसआई लक्ष्मीनारायण के साथ डीएसटी टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बड़ली रोड स्थित बच्चा खाड़ा में दबिश देकर आदूराम जाट (40) निवासी भेड़ को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक किलो 185 ग्राम डोडा-पोस्त व 940 ग्राम गांजा बरामद किया है।

मनचले युवकों की अब खैर नहीं

नागौर. मनचले युवकों की अब शहर में खैर नहीं है। एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर इनके खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। सदर थाना पुलिस ने सिंगड़ तिराहे पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि फोन पर सूचना मिली कि सिंगड़ तिराहे पर एक युवक आती-जाती महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहा है। इस पर हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश सहित अन्य के साथ वहां दबिश देकर आरोपी करणाराम नारयक (28) निवासी सिंगड़ को गिरफ्तार किया।