
Nagaur Congress protest against Lakhimpur incident
नागौर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कुचलने के मामले में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया।
नागौर में मंगलवार को कांग्रेस एवं किसानों ने कलक्ट्रेट के आगे विरोध-प्रदर्शन किया और घटना में सरकार के रवैये के खिलाफ विरोध जताया। केंद्र एवं यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है।
नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि लखीमपुर की घटना में आम नागरिक देख रहा है कि सरकार ने किस तरह इस मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन दबा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करने वाली भाजपा आज किसानों को मरते हुए देख रही है। कितने ही किसान आत्महत्या कर चुके हैं, किसानों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने लखीमपुर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि लखीमपुर मामले में किसानों को न्याय दिलाने के लिए नागौर जिला कांग्रेस पूरे नागौर में सडक़ पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में शान्तिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को जानबूझकर रौंदकर कई किसानों की निर्दयतापूर्ण हत्या करने वाली भाजपा सरकार ने एक बार फिर जाहिर किया है कि ये सरकार केवल उद्योगपतियों की है। मृतक किसानों के परिवार वालों के दु:ख बांटने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को अवैध रूप से गिरफ्तार कर यूपी सरकार ने अपने आपको तानाशाह साबित कर दिया है।
ये रहे उपस्थित
मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने पहले पार्टी मुख्यालय में बैठक रखी। उसके बाद जिला कलक्टर कार्यालय के सामने एकत्र होकर धरना देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी का पुतला भी फूंका। इस दौरान पूर्व प्रधान रिदकरण लामरोड़, भंवराराम डूडी, प्रह्लाद राम बांगड़ा, ओमप्रकाश सेन, फरीद खान, प्रेमसुख जाजड़ा, नदीम खान, राजेंद्र डिडेल, राजू पोटलिया, अशोक राड़, राधेश्याम सांगवा, मेहराम धौलिया, आईदानराम भाटी, असलम खान, इस्लाम जोया, सुरेश भाकर, मुरली टेलर, रामचंद्र मेघवाल, हेमराज सारण, रामनिवास, उस्मान, विमल सोनी, जावेद, करण, अहमद अली, रामचंद्र मेघवाल, श्रवण, मुन्नाराम मेघवाल, कमल गोरा, विमलेश आदि मौजूद रहे।
Published on:
06 Oct 2021 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
